
जयपुर। साल 2024 आज विदा हो जाएगा। इसके साथ ही रात में 2025 का आगमन होगा। इसके लिए जयपुर शहर में न्यू ईयर के जश्न के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने कड़ी तैयारी की है। 31 दिसम्बर को होने वाली न्यू ईयर पार्टी के मद्देनजर पुलिस की पैनी नजर रहेगी और इस दौरान कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे। एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ. रामेश्वर सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी और बताया कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 1500 पुलिसकर्मी और 300 होमगार्ड जवान तैनात किए जाएंगे।
पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग के लिए विशेष नाकाबंदी की जाएगी। यदि कोई व्यक्ति शराब पीकर वाहन चलाता हुआ पाया जाता है तो उसे सीधे गिरफ्तार किया जाएगा और उसके वाहन को जब्त कर लिया जाएगा।
इसके अलावा बिना परमिशन न्यू ईयर पार्टी का आयोजन करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अगर किसी होटल, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस या धर्मशाला में बिना उचित अनुमति के पार्टी का आयोजन किया गया तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। थाना पुलिस को इस मामले में विशेष निर्देश दिए गए हैं कि वे ऐसे आयोजनों पर नजर रखें और कार्रवाई करें।
आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए पुलिस ने एक और कदम उठाया है। बाहर से आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों और शहर के होटलों, गेस्ट हाउसों और धर्मशालाओं में ठहरने वालों पर भी पुलिस की नजर होगी। पुलिसकर्मी इन स्थानों पर चेकिंग करेंगे और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करेंगे ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि को रोका जा सके।
साथ ही सड़क पर वाहन खड़ा कर रास्ता अवरुद्ध करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। न्यू ईयर के दौरान बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर वाहनों के साथ घूमते हैं, जिससे रास्ते जाम हो सकते हैं। पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जो सड़क पर अव्यवस्था फैलाते हैं और यातायात को बाधित करते हैं।
पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के तहत सादा वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। ये पुलिसकर्मी आम लोगों के बीच घुले-मिले रहकर किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखेंगे और यदि कहीं कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो त्वरित कार्रवाई करेंगे। इस तरह से पुलिस ने शहर में न्यू ईयर के जश्न को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं ताकि सभी लोग खुशहाल और सुरक्षित तरीके से इस मौके का आनंद ले सकें।
Published on:
31 Dec 2024 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
