Amer Aerial View : राजस्थान की राजधानी पिंक सिटी जयपुर में भारी बारिश से चारों तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आ रही है। दुनिया में Tourism के लिए प्रसिद्ध जयपुर के आमेर का इन दिनों खूबसूरत नजारा आपका मन मोह लेगा। पहाड़ों पर हरियाली की चादर और जमीं पर पानी से भरे जलाशय बहुत ही मनोरम दृश्य पेश कर रहे हैं। जयपुर के Amer क्षेत्र का drone से लिया Video देखकर आप कहेंगे, वाह…वाह।