23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आग उगलती दोपहर में आम आदमी की मनोदशा देखिए कार्टूनिस्ट लोकेन्द्र के कार्टून में

आग उगलती दोपहर में आम आदमी की मनोदशा देखिए कार्टूनिस्ट लोकेन्द्र के कार्टून में

less than 1 minute read
Google source verification
आग उगलती दोपहर में आम आदमी की मनोदशा देखिए कार्टूनिस्ट लोकेन्द्र के कार्टून

आग उगलती दोपहर में आम आदमी की मनोदशा देखिए कार्टूनिस्ट लोकेन्द्र के कार्टून

Lokendra Singh, [20.06.20 23:46]
प्रदेश भर में दिन में आकाश से अंगारे बरस रहे हैं तो लू के रूप में पछुआ हवा भी झुलसा रही है। तपिश का असर देर शाम तक महसूस किया जा रहा। वातावरण में नमी की मात्रा घटने से रात में भी लोगों को राहत नहीं मिली।मौसम विभाग के अनुसार प्रदेशवासियों को फिलहाल गर्मी के इन तीखे तेवरों से राहत मिलने वाली नहीं है।न्यूनतम तापमान बढ़ने से ही रात में भी लोगों को आराम नहीं मिल रहा है। प्रचंड गर्मी सुबह ही झलक दिखानी शुरू कर दी थी। सुबह नौ बजे ही पारा 40 डिग्री के आसपास महसूस हो रहा था। 12 बजते-बजते गर्म और असह्य धूप के चलते घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था। आम दिनों की तुलना में सड़कों पर पहले से ही सन्नाटा है। रही सही कसर गर्मी और लू ने पूरी कर दी हैआग उगलती दोपहर में आमआदमी की मनोदशा देखिए कार्टूनिस्ट लोकेन्द्र के कार्टून में