
Seema Haider News : राजस्थान की सीमा से सटे पाकिस्तान की बाला सीमा हैदर ने असूचना इकाईयों की नींद उड़ा रखी है। किसी को समझ में आ रहा है कि आखिर अंतिम माजरा क्या है। पाकिस्तान, सउदी अरब और फिर नेपाल होते हुए भारत तक करीब ढाई हजार से अधिक किलोमीटर की पूरी यात्रा संदेह के घेरे में है। वहीं अब सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने काबा पहुंचकर बीवी सीमा हैदर के लिए अपनी अकीदत पेश की है।
इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शाह से अपनी बीवी को भारत से पाकिस्तान लाए जाने की अपील की है। सीमा हैदर को लेकर यूं तो खूब सारी कहानियां इस समय तैर रही हैं। उसके ठुमकों वाले वीडिया भारतीय पड़ोसी से लेकर पाकिस्तान तक देखे जा रहे हैं लेकिन इस प्रेम कहानी का असली माजरा अभी तक सामने नहीं आ पाया है। शक के घेरे में सीमा को लेकर यह बात सामने नहीं आ रही है कि यह असेट है या फिर खुफिया नारी।
वीडियो से गायब हैं बच्चे
इसके साथ ही एक बात और गौर करने लायक है कि सीमा तो वीडियो में खूब नुमाया हो रही है लेकिन उसके चार बच्चों का एक साथ वीडियो अभी तक कहीं देखने को नहीं मिला है। सीमा हैदर से पुलिसया पूछताछ से लेकर राष्ट्रपति तक अपील की प्रक्रिया जारी है लेकिन अभी भी सीमा हैदर पर संदेश भारी है। गौरतलब है कि सीमा हैदर का भारतीय पति सचिन मीणा का संबंध राजस्थान से है।
Published on:
22 Jul 2023 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
