6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सचिन ही नहीं पहले पति के लिए भी सीमा ने छोड़ा था घर, रॉन्ग नंबर से हुआ था प्यार, पकड़ा गया सीमा का ये बड़ा झूठ

Seema Haider Sachin Love Story: भारत आई सीमा और उनके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर बलोच हैं। एक समय सचिन मीणा की तरह की सीमा को हैदर से भी बेपनाह मोहब्बत थी।

2 min read
Google source verification
seema_sachin_love_story.jpg

Seema Haider Sachin Love Story: राजस्थान सहित भारत और पाकिस्तान में सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी चर्चा का विषय बनी हुई है। दोनों देशों के सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से यह मामला छाया हुआ है। पाकिस्तान की महिला का 4 बच्चों को साथ लेकर बिना वैध कागजातों के भारत आना हर किसी के गले नहीं उतर रहा। ऐसे में भारत में लोग सीमा को पाक वापस भेजने की बात कह रहे हैं। लोगों का कहना है कि हमें सीमा को यहां रखकर खतरा मोल नहीं लेना चाहिए। जयपुर में कुछ दिन पहले सीमा हैदर को लेकर प्रदेश चुनाव प्रभारी और मोदी कैबिनेट के मंत्री प्रह्लाद जोशी का बयान भी सामने आया था। उन्होंने कहा था कि देश हित में जो कुछ भी होगा, उसे हम बर्दाश्त करेंगे, वरना उसे रोक देंगे।

सीमा और सचिन मीणा शुरुआत से ही कहते आ रहे हैं कि उन दोनों ने नेपाल के पशुपति के गुएश्वरी मंदिर में शादी की थी, लेकिन मंदिर में शादी के कोई सबूत नहीं मिले हैं। ऐसे में सीमा पर यकीन करना मुश्किल है। नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा और उनके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर बलोच हैं। सीमा पाकिस्तान के सिंध प्रात के खैरपुर जिले की रहने वाली है। वहीं सीमा का पति गुलाम हैदर सिंध प्रात के जकोबाबाद शहर का निवासी है। एक समय सचिन मीणा की तरह की सीमा को हैदर से भी बेपनाह मोहब्बत थी। उसके प्यार को पाने के लिए सीमा ने अपने घर को छोड़ दिया था।

सीमा के पति गुलाम हैदर के अनुसार, 2014 में एक रॉन्ग नंबर से उसकी और सीमा की प्रेम कहानी शुरू हुई थी। सीमा को पता था कि गुलाम शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। इसके बावजूद सीमा ने उसके साथ अफेयर शुरू किया। सीमा और गुलाम के घर वालों को जब इस बात की भनक लगी तो दोनों परिवारों ने इसका विरोध किया। शादी में आने वाली मुश्किलों को देखते हुए सीमा ने अपना घर छोड़ दिया था। घर छोड़ने के बाद सीमा ने गुलाम हैदर से कोर्ट मैरिज कर ली।

दोनों ही बलौच समुदाय से ताल्लुक थे। इस बात का जब लोगों को पता चला तो विरोध हुआ और पंचायत रखी गई। गुलाम हैदर के परिवार वालों को जुर्माना देना पड़ा। इसके बाद पत्नी की जिद पर 2015 में गुलाम हैदर कराची में रहने लगा और छोटा मोटा काम करने लगा। कम रुपयों में गुजारा नहीं हो पा रहा था, इसलिए वह 2019 में कमाने के लिए सऊदी चला गया। वहां से वह शुरुआत में सीमा को 40 से 50 हजार प्रति माह भेजता था। बाद में 80 से 90 हजार भेजने लगा। उसने सीमा को 13 लाख रुपए भी भेजे थे, ताकि सीमा मकान खरीद सके।

यह भी पढ़ें : फंस गई सीमा Seema Haider..! सामने आई बड़ी सच्चाई, अब एक और नया ट्विस्ट

सीमा ने मकान खरीदा भी, लेकिन उसे बेचकर वह सचिन मीणा के पास भारत चली गई। गुलाम के मुताबिक, सीमा उससे कहती थी कि पहली पत्नी को छोड़ दो। बार-बार कहने पर वह भी उसकी बातों में आ गया और पहली बीवी को छोड़ दिया। गुलाम ने कहा कि उसे रोना आता है कि उसने सीमा के लिए पहली पत्नी और दो बच्चों को छोड़ दिया। गुलाम अब बार-बार वीडियो को माध्यम से सीमा को कह रहा है कि वह उससे बहुत प्यार करता है। वह चाहता है कि सीमा वापस उसके पास आ जाए।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग