15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यादों की गलियों से: स्कूल-कॉलेज के दिनों में सीरत को बेसब्री से रहता था मानसून का इंतजार

अभिनेत्री को शांति और असीम आनंद का एहसास देता है यह मौसम

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Aryan Sharma

Jul 14, 2022

यादों की गलियों से: स्कूल-कॉलेज के दिनों में सीरत को बेसब्री से रहता था मानसून का इंतजार

यादों की गलियों से: स्कूल-कॉलेज के दिनों में सीरत को बेसब्री से रहता था मानसून का इंतजार

जयपुर. मानसून यानी बारिश के मौसम का ज्यादातर लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। बारिश की बूंदों की आवाज के साथ वातावरण में अचानक आया परिवर्तन हमारे लिए एक शांतिपूर्ण एहसास लाता है जो हमें अत्यधिक आनंद देता है। अभिनेत्री सीरत कपूर भी दूसरे लोगों की तरह बारिश के मौसम का इंतजार करती हैं। मुंबईकर होने के नाते वह इस सीजन का पूरा आनंद लेने के लिए उत्सुक रहती हैं। मुंबई की रहने वाली सीरत को मानसून के सीजन में यादों की गलियों में खो जाना बहुत पसंद है।
अपने पसंदीदा मौसम मानसून सीजन के बारे में सीरत कपूर कहती हैं, 'मानसून मुझे सबसे ज्यादा पसंद है। यह शांत मौसम इंसान को अपने भीतर अत्यधिक जुड़ाव महसूस करने की अनुमति देता है। इसमें शांति और असीम आनंद की भावना होती है। यह मौसम मुझे समय-समय पर आरामदायक महसूस कराता है।' उनका कहना है, स्कूल और कॉलेज के दौरान, मैं बेसब्री से मानसून का इंतजार करती थी। बारिश के दौरान अपने परिवार के साथ गरमागरम कुरकुरे मालपुआ और अदरक की चाय का स्वाद लेना मेरे लिए सबसे यादगार लम्हा है। मेरे पिताजी हमेशा से ही हर बार मानसून आने पर खास योजना बनाते थे। एक परिवार के रूप में हमारे साथ बिताए उन वर्षों को मैं बहुत याद करती हूं।

रोमांटिक डेट बुरा आइडिया नहीं
अभिनेत्री का यह भी मानना है कि इस सीजन में एक आइडल रोमांटिक डेट कभी भी एक बुरा आइडिया नहीं है। वह कहती हैं, 'एक आदर्श रोमांटिक डेट मेरे हिसाब से बारिश के दिन अपने पसंदीदा व्यक्ति के साथ एक लॉन्ग ड्राइव होगी, उसके बाद एक अच्छे डेस्टिनेशन पर कैंडल लाइट डिनर होगा।'