
जाति नहीं योग्यता के आधार पर करें नेता का चयन: अभिनेष महर्षि
जयपुर। राजनीति में जनता को जाति के आधार पर नहीं ब्लकि उम्मीदवार की योग्यता के आधार पर वोट देना चाहिए। ऐसा करने पर ही एक अच्छा प्रतिनिधि देश के विकास का भागी बन सकेगा। आज देश को पढ़े लिखे नेता की जरूरत है, जो हर किसी फील्ड की जानकारी रखने में सक्षम हो। सही मायनों में तभी देश का विकास निश्चित तौर पर हो सकेगा। ये कहना है रतनगढ़ से भाजपा विधायक अभिनेष महर्षि का। जिन्होंने बुधवार को फ्यूचर सोसाइटी, एलआईसी और आईडीबीआई बैंक की ओर से आयोजित किए जा रहे डिजिटल बाल मेले 2021 में बच्चों संग लाइव संवाद किया। राजनीति में कड़ी मेहनत कैसे सफलता का मूल मंत्र? के विषय पर हुए इस संवाद में विधायक ने बच्चों को बताया कि किस तरह से राजनीति में नेता को दल की जरूरत होती है तो वही मेहनत से ही राजनीति में अपनी छवि बरकरार रखी जा सकती है।
संवाद में हनुमानगढ़ की पुनी ता ने पूछा कि राजनीति में कितनी मेहनत करनी होती है? जिसके जवाब मे विधायक ने बताया कि राजनीति में काम अन्य फील्ड की तरह नहीं है। यहां 24 घंटे एक नेता को जनता के लिए सक्रिय होना पड़ता है। एक राजनेता से जनता को ढेरों उम्मीदें होती है जिन्हें पूरा करने के लिए उसे अपनी निजी जिंदगी छोड़कर हमेशा जनता के समक्ष सक्रिय भूमिका निभानी होती है। संवाद में उत्तराखंड की आस्था ने जब आरक्षण पर सवाल किया तो विधायक ने बताया कि आरक्षण का कारण लोगों को समानता में लाना रहा है। देश की स्थिति और हालातों को देखते हुए ये फैसला लिया गया था। यही वजह है कि सामान्य वर्ग के लिए ईडब्लयूएस लाने का मकसद स्थिरता है।
संवाद मेंउन्होंने राजनीति में लोगों की विचारधारा पर भी बात की। उनका कहना था कि उन्होंने राजनीति की इसी अवधारणा को बदलने के लिए राजनीति में आने का फैसला किया था और वो आज इस पर दृढ़ निश्चय होकर काम कर रहे हैं।
Published on:
01 Sept 2021 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
