
तेल छिड़ककर किया आत्मदाह, घर वाले बोले मौत के जिम्मेदार ससुराल वाले
कानोता थाना इलाके में ससुराल में रह रहे एक युवक ने खुद पर तेल छिड़ककर आग लगा ली। घर वालों का आरोप है कि ससुराल वाले उसे अपने साथ रख रहे थे और उस पर जमीन बेचकर मकान खरीदने का दबाव बना रहे थे। इसके चलते उसने आत्मदाह कर लिया।
थानाप्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में बौली सवाईमाधोपुर निवासी भवानी सिंह ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि उसका भाई जितेन्द्र सिंह पुत्र रुप सिंह विजयपुरा रोड कानोता जयपुर में अपनी पत्नी सरोज कंवर और पुत्र कानू के साथ रह रहा था। आरोप है कि भाई के ससुराल वाले उसके भाई पर दबाव डालकर खुद के पास रखते थे एवं उस पर दबाव बनाते थे कि वह अपने गांव की जमीन और कानोता में स्थित मकान को बेचकर पत्नी सरोज कंवर के नाम से नया मकान खरीद ले।
पैसे लाने का भी बनाते थे दबाव
भवानी सिंह का आरोप है कि उसके भाई पर ससुराल के लोग पैसा लाने के लिए दबाव बनाते थे, जिससे वह परेशान रहता था। जब वह कई बार उससे मिलने के लिए कहते थे तो ससुराल के लोग उसे घर वालों से भी नहीं मिलने देते थे। इसकी वजह से वह मानसिक रुप से परेशान चल रहा था। आरोप है कि इन्ही कारणों की वजह से उसने 24 अप्रेल को तेल छिड़ककर आग लगाकर आत्मदाह कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Published on:
30 Apr 2023 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
