
selfdefence
जयपुर . लड़कियों के साथ बढ़ रही छेड़छाड़ की घटना को देखते हुए जयपुर बज की ओर से रविवार को सी-स्कीम स्थित सेंटर पार्क में सेल्फडिफेंस की डेमो वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें गल्र्स को जरूरत पडऩे पर खुद को बचाने के लिए व खतरे से लडऩे के लिए कई तरह की ट्रिक्स बताई गई। वर्कशॉप में ट्रेनर महेश देनीवाल ने कई ऐसी ट्रिक्स बताई जिनको फॉलो करके हर कोई खुद को बचाकर भाग सकता है। इस दौरान ट्रेनर ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति किसी लडक़ी को पीछे से पकडऩे की कोशिश करता है, तो उस समय लडक़ी को अपनी कोहनी से उस व्यक्ति के पेट जोर से मारना होगा, उसके बाद वह व्यक्ति जमीन पर गिर जाएगा। वहीं कोई सामने से पकडऩे की कोशिश करके तो लडक़ी को उसके दोनों पैरों के बीच मार दे। उसके वह करीब 5 से 10 मिनट तक अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाएगा। ऐसी ही कई सारी मूव्स के बारे में बताया गया। साथ ही उन्होनें बताया कि जब भी हम किसी खतरे में होते है, तो हमें समझ में नहीं आता है कि क्या करें। ऐसे समय में शंति से काम लेना चाहिए। इस मौके पर जयपुर बज की फांउडर मानिका कर्णावत का कहना है कि सेल्फडिफेंस की डेमो वर्कशॉप करने का मुख्य कारण लोगों को आत्मरक्षा के प्रति जागरुक करना है। आज के समय में हर किसी को आत्मरक्षा के गुर सिखाने चाहिए। यहीं वजह है कि इस डेमो वर्कशॉप को सेंट्रल पार्क में आयोजित की गई, ताकि ज्यादा -ज्यादा लोग वर्कशॉप में पार्टिसिपेट करें और सेल्फडिफेंस सीखे। क्योंकि कोई भी खतरा और मुसिबत बता करके नहीं आती है, इसलिए हमें हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना चााहिए। उन्होनें ने बताया कि 5 से 9 जून तक छ दिवसीय सेल्फडिफेंस की वर्कशॉप का आयोजन लाल कोठी स्थित स्मिता बंसल एक्टिंग एकेडमी में किया जाएगा। जिसमें 12 से 60 आयु वर्ग के लोग ट्रेनिंग लेंगे और खुद के साथ अपनों की रक्षा कर सकें।
Published on:
27 May 2018 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
