30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान चुनाव 2018 : वोट करें और जाएं विदेश..पत्रिका का #selfiewithink अभियान

राजस्थान चुनाव 2018 : वोट करें और जाएं विदेश..पत्रिका का #selfiewithink अभियान  

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

rohit sharma

Dec 03, 2018

 selfiewithink Campaign

selfiewithink Campaign

जयपुर।

भारत त्यौहारों का देश है. कभी रंग तो कभी रौशनी के त्यौहार, कभी उगते सूरज तो कभी कटती फसल का त्यौहार. इसी के बीच एक और त्यौहार है, जिससे हमारा लोकतंत्र चलता है. जी हाँ, ये है चुनाव का त्यौहार.

जब भी चुनाव आते हैं, सड़कें, गली-मोहल्ले और चौराहे इसमें रम जाते हैं. सबको इंतज़ार होता है चुनाव के दिन का, जिसमें वो शान से अपनी उँगलियों पर चुनावी इंक लगवाते हैं.
इसी उत्सव को और शानदार बनाने के लिए पत्रिका शुरू कर रहा है: #selfiewithink


कैसे हों इस अभियान में शामिल

वोट डालने के बाद अपनी सेल्फी लें, जिसमें आपकी स्याही लगी उंगली और आपका चेहरा स्पष्ट दिखे. कोशिश रखें कि आपकी सेल्फी सामान्य से अलग और रचनात्मक हो, आकर्षक हो. मतलब यह सिर्फ सेल्फी ना होकर एक सन्देश हो, जिसमें औरों को भी वोट करने की प्रेरणा मिले. इस फोटो को आप अपने ही फेसबुक अकाउंट पर #selfiewithink हैशटैग के साथ पोस्ट करें.

और जीतें मौका बैंकाक जाने...

लोकतंत्र के इस यज्ञ में आपका वोट मददगार तो बनेगा ही। अगर आपकी पोस्ट को सबसे ज्यादा लाइक या शेयर किया जाता है तो विदेश यात्रा का मौका भी मिल सकता है।
सबसे अच्छे सेल्फी लेने वाले को मिलेगा बैंकाक जाने का सुनहरा मौक़ा. इसके अलावा आप मोबाइल फोन भी जीत सकते हैं।