
ह्रदय रोग पर सेमिनार का आयोजन
जयपुर। राजधानी जयपुर में ह्रदय रोग को लेकर एक होटल में सेमिनार का आयोजन हुआ। कोरोना काल को देखते हुए हार्ट रोग से संबंधित लोगो को कोरोना गाइड लाइन का प्रयोग करना अनिवार्य है। महाजन इमेजिंग एंड लैब द्वारा संचालित रेडियोलॉजी विभाग द्वारा हार्ट रोगों के सटीक निदान के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित एमआरआई और सीटी स्कैन का उपयोग किया जा रहा है। राजस्थान में पहली बार नई तकनीक से बुजुर्गो और बच्चो सहित ह्रदय रोगों का निदान करने में मदद मिल रही है। डॉ टीएस क्लेर ने इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट के रूप में अपने क्लिनिकल प्रैक्टिस में कार्डिएक एमआर की भूमिका पर बात की। उन्होंने कहा कि “हृदय रोग के रोगियों के इलाज की दिशा तय करने में सीएमआर बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। सर्जरी करने या न करने का फैसला अब सीएमआर पर निर्भर है। सेमीनार में देश भर के कार्डिकलोजी से संबंधित डॉक्टर्स ने अपने विचार व्यक्त किए।
Published on:
16 Apr 2023 08:55 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
