
rajasthan vidhan sabha
जयपुर। संविधान की दसवीं अनुसूची के तहत अध्यक्ष की भूमिका विषय पर राजस्थान विधानसभा में आज एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। सेमीनार का उद्घान सुबह 11 बजे किया जाएगा। शाम को सेमीनार के समापन सत्र के मुख्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्र होंगे ।
राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डा. सी.पी. जोशी ने बताया कि राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ की राजस्थान शाखा के तत्वावधान में संविधान की 10वीं अनुसूची के अन्तर्गत अध्यक्ष की भूमिका पर आयोजित सेमिनार का उद्घाटन प्रात: 11 बजे राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश करेंगे।
सेमिनार के प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष डा. सूरज नारायण पात्रो होंगे । द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोडा होंगे । दूसरे सत्र की अध्यक्षता कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगडे कांगडी करेंगे । सेमीनार में राजस्थान विधानसभा के समस्त विधायक भाग लेंगे। बताया जाता है कि सेमीनार में विधायिका को और सक्षम बनाने, दल बदल कानून पर भी चर्चा होगी।
Published on:
29 Feb 2020 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
