
Sukhdev Singh Gogamedi murder: राजस्थान में राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार दोपहर को जयपुर में अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद करणी सेना के राष्ट्रीय संयोजक अजीत सिंह मामड़ोली ने कहा कि इसमें किसी बड़े गिरोह एवं बड़े लोगों का हाथ हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस मामले के आरोपियों को शीघ्र नहीं पकड़ा गया तो करणी सेना प्रदेश में बहुत बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोगामेड़ी को श्यामनगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए। उन्हें मेट्रो मास अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। फायरिंग के दौरान गोगामेड़ी के गनमैन और एक बदमाश सहित चार लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बदमाश एक राहगीर को भी गोली मारकर घायल कर दिया और उसकी स्कूटी छीनकर फरार हो गए। उल्लेखनीय है कि गोगामेड़ी को धमकियां भी मिल रही थी।
वहीं गोगामेड़ी पर फायरिंग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। सभी प्रमुख रास्तों पर नाकाबंदी करवाई गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। राजधानी में चुनावी सरगर्मियों के बीच मंगलवार को इस आपराधिक घटना ने सबको चौंका दिया है। वहीं पुलिस मामले का जल्द खुलासा करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए हाथपैर मार रही है।
Updated on:
05 Dec 2023 04:21 pm
Published on:
05 Dec 2023 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
