
तिरुपति के लिए जयपुर से फ्री ट्रेन
Senior Citizen Tirth Yatra Yojana: जयपुर। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत प्रदेशभर के 1080 यात्री तिरुपति के लिए रवाना हुए। वरिष्ठ नागरिकों की ट्रेन जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। इसमें जयपुर संभाग के अलावा बीकानेर, जोधपुर, अजमेर संभाग के यात्री दुर्गापुरा से ट्रेन में सवार हुए। वहीं भरतपुर संभाग के यात्री सवाईमाधोपुर से ट्रेन में सवार हुए, जबकि कोटा और उदयपुर संभाग के यात्री कोटा रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार हुए।
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत यह 7वीं ट्रेन रवाना हुई। जयपुर से ट्रेन में 745 वरिष्ठ नागरिक रवाना हुए। इसमें जयपुर और दौसा जिले के 165 यात्री सवार हुए। वहीं झुंझुनूं, सीकर व अलवर जिले के 175 यात्री रवाना हुए। जयपुर से ही जोधपुर संभाग, अजमेर संभाग, बीकानेर संभाग के साथ हनुमानगढ़ व श्री गंगानगर के यात्री रवाना हुए। इससे पहले सुबह ही जयपुर दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर जयपुर, बीकानेर, जोधपुर व अजमेर संभाग के यात्रियों को बुला लिया गया। यात्रियों के साथ उनके परिजन भी आए। इसी ट्रेन में भरतपुर संभाग के 75 वरिष्ठ नागरिक सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन से सवार हुए, जबकि कोटा और उदयपुर संभाग के 260 यात्री कोटा रेलवे स्टेशन से रवाना हुए।
Published on:
14 Dec 2022 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
