7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 28 से 31 दिसंबर तक होगी, जानें क्या-क्या रखें सावधानियां

Rajasthan Senior Teacher Exam 2024: परीक्षा के प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर 25 दिसंबर 2024 को जारी किए जाएंगे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Dec 21, 2024

RPSC

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का विषयवार आयोजन 28 से 31 दिसंबर तक किया जाएगा। परीक्षा में ओएमआर उत्तर पत्रक के पांचवे विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

25 दिसम्बर से डाउनलोड होंगे प्रवेश पत्र

आयोग सचिव ने बताया कि अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवंटित परीक्षा जिले की जानकारी 21 दिसंबर 2024 से एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर प्राप्त कर सकेंगे। परीक्षा के प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर 25 दिसंबर 2024 को जारी किए जाएंगे। प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक प्रविष्ठ कर डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश-पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है।

कहीं वंचित नहीं हो जाएं,इसलिए इन बातों का रखें ध्यान

परीक्षा केन्द्र पर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अत: अभ्यर्थी परीक्षा के दिन परीक्षा प्रारंभ होने के लिए नियत समय से पर्याप्त समय पूर्व परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक रूप से उपस्थित हो जाएं ताकि सुरक्षा जांच एवं पहचान का कार्य समय पर पूर्ण हो सके। देरी से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं।

प्रवेश-पत्र पर भी नवीनतम रंगीन फोटो लेकर आएं

अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होना होगा। यदि मूल आधार कार्ड पर फोटो पुरानी अथवा अस्पष्ट है तो अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र यथा मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस जिसमें रंगीन एवं नवीनतम स्पष्ट फोटो हो, लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होवें। इसके साथ ही अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र पर भी नवीनतम रंगीन फोटो ही चस्पा करना सुनिश्चित करें। स्पष्ट मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र के साथ जारी आवश्यक अनुदेशों का अवलोकन अवश्य कर लेवें।

विषयवार परीक्षा कार्यक्रम

विषयपरीक्षा दिनांकसमय
सामाजिक विज्ञान28 दिसंबरप्रात: 9.30 से 12 बजे तक
हिन्दी28 दिसंबरदोपहर 2.30 से 5.00 बजे तक
जीके एंड एजुकेशनल साइकोलॉजी29 दिसंबरप्रात: 9.30 से 11.30 बजे तक
साइंस29 दिसंबरदोपहर 2.30 से 5.00 बजे तक
गणित30 दिसंबरप्रात: 9.30 से 12 बजे तक
संस्कृत30 दिसंबरदोपहर 2.30 से 5.00 बजे तक
इंग्लिश31 दिसंबरप्रात: 9.30 से 12 बजे तक

महत्वपूर्ण निर्देश:

  • • सभी परीक्षार्थी परीक्षा से 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचें।
  • • परीक्षा के दौरान निर्धारित गाइडलाइन्स का पालन करें।
  • • परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी के लिए संबंधित विभाग से संपर्क करें।