23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा-2018 पिकअप लिस्ट जारी करने की मांग

बेरोजगारों ने जताया रोषसात दिन में समस्या समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jul 06, 2021

वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा-2018 पिकअप लिस्ट जारी करने की मांग

वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा-2018 पिकअप लिस्ट जारी करने की मांग




जयपुर, 6 जुलाई

राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission ) की ओर से वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 (Senior Teacher Recruitment Exam 2018) के 621 पदों की पिकअप लिस्ट जारी नहीं होने से परेशान राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने विरोध जताया। मंगलवार को अजमेर में आरपीएससी कार्यालय (RPSC office) के बाहर हाथों में तख्तियां लेकर बेरोजगारों ने प्रदर्शन किया। साथ ही सात दिन में लिस्ट जारी करने की मांग की। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 के 621 पदों की पिकअप लिस्ट जारी नहीं की गई है। जिसे बेरोजगार आक्रोशित हैं। इस दौरान व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2018 बायोलॉजी का परिणाम, आरएएस भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी करने, एसीएफ एफआरओ भर्ती की आंसर की जारी करने सहित अन्य भर्ती प्रक्रियाओं को भी पूरी करने की मांग की गई। यादव ने बेरोजगारों की मांगों को लेकर आरपीएससी सचिव को ज्ञापन दिया।
यादव ने कहा कि एक ओर मुख्यमंत्री भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कमेटी का गठन करते हैं तो वहीं दूसरी ओर आयोग भर्ती प्रक्रिया को पूरा नहीं कर रहा जिससे बेरोजगार मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हो रहे हैं। यादव ने कहा कि यदि सात दिन में पिकअप लिस्ट जारी नहीं की गई तो बेरोजगार बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी।