15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वरिष्ठ शिक्षकों ने दी आंदोलन की चेतावनी

वरिष्ठ अध्यापकों और तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले की मांग

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jun 13, 2021

वरिष्ठ शिक्षकों ने दी आंदोलन की चेतावनी

वरिष्ठ शिक्षकों ने दी आंदोलन की चेतावनी



जयपुर, 13 जून
प्रदेश के वरिष्ठ शिक्षकों ने एक बार फिर से आंदोलन की चेतावनी दी है। राजस्थान एकीकृत शिक्षक महासंघ के महामंत्री हरपाल दादरवाल का कहना है कि सरकार वरिष्ठ अध्यापकों पर ध्यान नहीं दे रही है। वरिष्ठ अध्यापकों की मांग पर सरकार ध्यान नहीं दे रही ऐसे में अब एक बार फिर आंदोलन की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले साल 16सितंबर को विभाग ने शिक्षकों से आवेदन मांगे थे जिसमें तृतीय श्रेणी शिक्षकों से आवेदन ही नहीं लिए गए उसके बदा दिसंबर जनवरी में तबादलों का दौर शुरू हुआ जिसमें प्रधानाच,व्याख्याता और हेड मास्टर के तबादले गए गए। वरिष्ठ अध्यापकों से भी तबादला आवेदन मांगे तो गए लेकिन उनके तबादले नहीं किए गए लेकिन शिक्षामंत्री के विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ से सैकड़ों वरिष्ठ अध्यापकों का तबादला कर दिए गए। शिक्षकों के आक्रोश के बाद भी शिक्षामंत्री लगातार अपने निर्वाचन क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ के शिक्षकों का तबादला कार्य व्यवस्था और परिवेदना निस्तारण के नाम पर लगातार करवा रहे हैं। संघ के महामंत्री हरपाल दादरवाल ने कहा कि प्रदेश भर के शिक्षकों की भावनाओं को देखते हुए अब क्षेत्रवाद और श्रेणी.वाद के आधार पर लगातार की जा रही मनमानी को रोक कर ऐसे वरिष्ठ शिक्षक जिनसे दो बार आवेदन लिए जा चुके हैं और तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले किए जाएं।