22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वन विभाग में अनुसूचित क्षेत्र के लिए अलग कैडर का गठन दो माह में होगा

वन मंत्री हेमाराम चौधरी ने मंगलवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि अनुसूचित क्षेत्र के लिए अलग से कैडर का गठन अगले 2 माह में कर दिया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Feb 28, 2023

वन मंत्री हेमाराम चौधरी

वन मंत्री हेमाराम चौधरी

वन मंत्री हेमाराम चौधरी ने मंगलवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि अनुसूचित क्षेत्र के लिए अलग से कैडर का गठन अगले 2 माह में कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कैडर के गठन के बाद अनुसूचित क्षेत्र में नियुक्तियों तथा पदोन्नति संबंधी सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।

चौधरी ने प्रश्नकाल के दौरान बीटीपी विधायक राजकुमार रोत के सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वन विभाग के अन्तर्गत अनुसूचित क्षेत्र में 94 पदों पर गैर अनुसूचित क्षेत्र के कार्मिक लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि इन कार्मिकों को नियुक्त नहीं किया गया है। बल्कि ये कार्य व्यवस्था की दृष्टि से दूसरे स्थानों से स्थानान्तरित होकर आए हुए हैं। उन्होंने कहा कि अनुसूचित क्षेत्र के लिए पृथक से कैडर गठन में हुई देरी के लिए अधिकारियों से चर्चा की गई है। वन मंत्री ने आश्वासन दिया कि अगले 2 माह में कैडर के गठन की कार्यवाही कर देंगे।

इससे पहले वन मंत्री चौधरी ने मूल प्रश्न के जवाब में कहा कि अनुसूचित क्षेत्र में पदोन्‍नति के लिए अनुसूचित क्षेत्र के प्रावधानों के अनुरूप लाभ देने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। उन्होंने वन विभाग के अन्‍तर्गत अनुसूचित क्षेत्र में पे स्‍केल 1 से 9 तक पदवार सूची, जिसमें अनुसूचित क्षेत्र में पदवार, रिक्‍त पदवार, गैर अनुसूचित क्षेत्र के लगे कार्मिक सहित संख्‍यात्‍मक विवरण सदन के पटल पर रखा।

वन मंत्री ने कहा कि वन विभाग के अन्‍तर्गत पे स्‍केल एल 8 और एल 4 पर क्रमश: 148 व 2 हजार 646 पदों की भर्ती की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। इसमें लिखित परीक्षा के पश्‍चात चयनित उम्‍मीदवारों के पदचाल व शारीरिक परीक्षण की कार्यवाही चल रही है।