
जयपुर. फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन के जयपुर चैप्टर की ओर से शनिवार को शिक्षाविद् आभा एडम्स के साथ ‘पेरेंटिंग इन द एज ऑफ एंजायटी’ विषय पर इंट्रेक्टिव सेशन का आयोजन हुआ। फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की चेयरपर्सन नेहा ढड्डा और अनुजा मिश्रा बाजोरिया ने सेशन को मॉडरेट किया। आभा ने कहा कि पैरेन्ट्स को बच्चों में ऊंचे मूल्यों, नैतिकता, अनुशासन विकसित करने के लिए उन्हें सोशल मीडिया और बढ़ते स्क्रीन टाइम से दूर रखना होगा। उन्होंने सदस्यों को बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए आर्ट, कन्वर्सेशन, कम्युनिकेशन और कनेक्शन का महत्व भी बताया।
मानसिक स्वास्थ्य को दें बढ़ावा
आभा ने कहा कि वर्तमान में माता-पिता अपने बच्चों की परवरिश को लेकर बहुत चिंतित रहते हैं। अपने सेशन में उन्होंने बताया कि पैरेंट्स बच्चों में व्यवहार कुशलता, लचीलापन और सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा दें। उन्होंने कहा कि पैरेंट्स को बच्चों की परवरिश के दौरान बहुत चिंता नहीं करते हुए, बच्चों को नैसर्गिक तरीके से बढ़ने दें।
मैंने भी स्कूल न जाने के बहाने किए
कार्यक्रम के दौरान आभा ने अपनी लाइफ से जुड़े अनुभवों के जरिए भी पैरेंट्स को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि स्कूल न जाने का उनका सबसे बड़ा बहाना पेट दर्द का ही होता था, जो बाद में ठीक भी हो जाता था। मैथ्स की क्लास से जरूर बंक मारते थे।
Published on:
07 May 2023 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
