
स्मैक, गांजा और हथकड़ शराब बेचने वाली चार महिलाओं सहित सात गिरफ्तार
जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने श्याम नगर, जयसिंहपुरा खोर, ट्रांसपोर्ट नगर, खोह नागोरियान और कानोता में कार्रवाई कर दो महिलाओं सहित चार को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 34 ग्राम 87 मिलीग्राम स्मैक, 562 ग्राम गांजा, 10 लीटर हथकड़ शराब और बिक्री के 1 लाख 97 हजार 020 रुपए बरामद कर लिए।
पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने बताया कि श्याम नगर में पुलिस ने कार्रवाई कर स्मैक तस्कर सुनील जाबडोलिया एवं जीतराम चौधरी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 23 ग्राम 30 मिलीग्राम स्मैक और बिक्री के 1 लाख 67 हजार 740 रुपए बरामद किए। दूसरी कार्रवाई जयसिंहपुरा खोर में कर स्मैक महिला तस्कर सरोज कंवर को गिरफ्तार कर उसके पास 11 ग्राम 570 मिलीग्राम बरामद किया है। ट्रांसपोर्ट नगर में गांजा महिला तस्कर शांति देवी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 112 ग्राम गांजा और बिक्री के 10 हजार 200 रुपए बरामद किए।
इसी तरह खोह नागोरियान में कार्रवाई कर गांजा महिला तस्कर सुगना सांसी और सुनिता सांसी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 450 ग्राम गांजा और बिक्री के 6 हजार 340 रुपए बरामद कर लिए। उधर पुलिस ने कानोता में अवैध हथकड़ शराब तस्कर बीनू सांसी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध हथकड़ शराब दस लीटर और बिक्री के 17 हजार 740 रुपए बरामद कर लिए।
Published on:
10 Jan 2024 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
