
दो दिन की नवजात शिशु झाड़ियों के पास खेत में कंबल में लिपटी रोती मिली।
Rajasthan News: क्या ये संभव है कि कोई महिला या युवती गर्भवती हो इसका अंदाजा तक किसी को नहीं लगे। हालात और भी ज्यादा विकट तब हैं जब गर्भवती होने वाली की उम्र सिर्फ बारह साल हो.....। ऐसे ही कई सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश राजस्थान के सिरोही जिले की आबूरोड शहर थाना पुलिस कर रही है। शनिवार को वहां पर सातवीं में पढ़ने वाली एक बच्ची ने नवजात बच्चे को जन्म दिया है। करीब साढ़े आठ महीने के बाद बच्चे ने जन्म लिया है और उसका वजन करीब तीन किलो बताया जा रहा है। हांलाकि इस पूरे घटनाक्रम के बारे में फिलहाल पुलिस किसी भी तरह की जानकारी देने से बच रही है।
दरअसल आबू रोड शहर थाना इलाके में रहने वाली सातवीं कक्षा की बच्ची को शनिवार दोपहर स्कूल से ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बच्ची क्लास में तेजी से रोने लगी, टीचर ने पूछा तो उसने बताया कि पेट दर्द है। वह बच्ची को नजदीक ही एक निजी अस्पताल ले गए। वहां ले जाकर जांच की गई तो पता चला कि बच्ची को पेट दर्द नहीं प्रसव पीडा है। उसके परिजनों को तुरंत बुलाया गया और बाद में पुलिस को सूचना दी गई। इस बीच बच्ची ने नवजात को जन्म दिया।
उधर इस घटना के बाद पुलिस पहुंची। पता चला कि नजदीक ही रहने वाले साठ वर्षीय एक व्यक्ति पर परिजनों को शक है। बच्ची का इलाज फिलहाल निजी अस्पताल में चल रहा है। मामला बेहद गंभीर होने से पुलिस भी जानकारी देने से बच रही है। लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि बच्ची के गर्भ धारण का पता किसी को क्यों नहीं चला...? अगर पता भी चला तो पुलिस को इसकी जानकारी क्यों नहीं दी गई...? ऐसे कई सारे सवालों के जवाब पुलिस तलाश रही है और साथ ही आरोपी की तलाश भी कर रही है।
Published on:
09 Jan 2024 08:37 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
