9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

क्या ये संभव हैः सातवीं की बच्ची..नवजात की मां बनी, साढ़े आठ महीने से अंजान थे घर वाले और शिक्षक

Rajasthan News: इस बीच बच्ची ने नवजात को जन्म दिया।

2 min read
Google source verification
Mother's love again put to shame, two day old newborn baby found in the field

दो दिन की नवजात शिशु झाड़ियों के पास खेत में कंबल में लिपटी रोती मिली।

Rajasthan News: क्या ये संभव है कि कोई महिला या युवती गर्भवती हो इसका अंदाजा तक किसी को नहीं लगे। हालात और भी ज्यादा विकट तब हैं जब गर्भवती होने वाली की उम्र सिर्फ बारह साल हो.....। ऐसे ही कई सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश राजस्थान के सिरोही जिले की आबूरोड शहर थाना पुलिस कर रही है। शनिवार को वहां पर सातवीं में पढ़ने वाली एक बच्ची ने नवजात बच्चे को जन्म दिया है। करीब साढ़े आठ महीने के बाद बच्चे ने जन्म लिया है और उसका वजन करीब तीन किलो बताया जा रहा है। हांलाकि इस पूरे घटनाक्रम के बारे में फिलहाल पुलिस किसी भी तरह की जानकारी देने से बच रही है।

दरअसल आबू रोड शहर थाना इलाके में रहने वाली सातवीं कक्षा की बच्ची को शनिवार दोपहर स्कूल से ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बच्ची क्लास में तेजी से रोने लगी, टीचर ने पूछा तो उसने बताया कि पेट दर्द है। वह बच्ची को नजदीक ही एक निजी अस्पताल ले गए। वहां ले जाकर जांच की गई तो पता चला कि बच्ची को पेट दर्द नहीं प्रसव पीडा है। उसके परिजनों को तुरंत बुलाया गया और बाद में पुलिस को सूचना दी गई। इस बीच बच्ची ने नवजात को जन्म दिया।

उधर इस घटना के बाद पुलिस पहुंची। पता चला कि नजदीक ही रहने वाले साठ वर्षीय एक व्यक्ति पर परिजनों को शक है। बच्ची का इलाज फिलहाल निजी अस्पताल में चल रहा है। मामला बेहद गंभीर होने से पुलिस भी जानकारी देने से बच रही है। लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि बच्ची के गर्भ धारण का पता किसी को क्यों नहीं चला...? अगर पता भी चला तो पुलिस को इसकी जानकारी क्यों नहीं दी गई...? ऐसे कई सारे सवालों के जवाब पुलिस तलाश रही है और साथ ही आरोपी की तलाश भी कर रही है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग