21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cyclone Alert : पाकिस्तान से अगले 3 घंटे में आ रहा है भयंकर तूफान, रहिए सावधान

IMD Weather Update : पाकिस्तान के रहीमयार खान से आए तूफान ने राजस्थान कई इलाकों को धूल से ढंक दिया है। पाकिस्तान से उपजे पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती परिसचंरण तंत्र ने बीकानेर, जयपुर, जायल, सीकर, फैलादी, जैसेलमेर, जोधपुर, चुरू, झुंझूनू और अजमेर सहित राजस्थान के कई जिलों को धूलभरी आंधी के आगोश में आ सकते है।

2 min read
Google source verification
Severe Thunderstorm Rain Hail Coming from Pakistan In Next 3 hours, Be Careful

IMD weather update : पाकिस्तान के रहीमयार खान से आए तूफान ने राजस्थान कई इलाकों को धूल से ढंक दिया है। पाकिस्तान से उपजे पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती परिसचंरण तंत्र ने बीकानेर, जयपुर, जायल, सीकर, फैलादी, जैसेलमेर, जोधपुर, चुरू, झुंझूनू और अजमेर सहित राजस्थान के कई जिलों को धूलभरी आंधी के आगोश में आ सकते है। राजस्थान में अगले तीन घंटे मौसम के लिहाज से भारी होने जा रहे हैं।

भारतीय मौसम विभाग के जयपुर मौसम केंद्र ने बताया है कि पश्चिमी राजस्थान का इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित होने जा रहा है। यहां इस समय 60 से 70 किलोमीटर की गति से धूलभरी आंधी चलना शुरू हो गई है। इन सभी इलाकों में हल्की बौछार पड़ेगी और यहां जबरदस्त ओलावृष्टि की संभावना है। जयपुर, सीकर, अजमेर और जोधपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में ओलावृष्टि होगी।

यह भी पढ़ें : मौसम का डबल अलर्ट, अगले 5 घंटे में 26 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी


मौसम विभाग के वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि परिसंचरण तंत्र और पश्चिमी विक्षोभ के कारण इस तरह का मौसम बना है। अगले कुछ घंटों में यह राजस्थान, पंजाब, हरियाणा सहित आसपास के कई राज्यों को प्रभावित करेगा। अरब सागर में भी निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है और अगले 24 घंटे में यह समुद्री तूफान का रूप धारण कर सकता है।