
सीवर लाइन चोक...मालपुरा गेट पर सड़क बनी नाला
जयपुर। सांगानेर स्थित मालपुरा गेट पर सीवर लाइन चोक होने से बाजार में गंदा पानी भर गया। इससे बाजार में आने वाले राहगीरों एवं व्यापारियों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय व्यापारियों ने नगर निगम पर आरोप लगाया कि दिवाली के त्योहार पर भी निगम बाजार की समस्याओं को दूर नहीं कर रहा। इससे बाजार में ग्राहकों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय व्यापारी रमेशचंद्र गुप्ता ने बताया कि बुधवार सुबह से सीवर चैंबर से पानी बाहर निकलकर सड़क पर जमा हो गया। इसकी शिकायत नगर निगम में करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। दिनभर व्यापारी और राहगीर परेशान होते रहे लेकिन निगम कर्मचारियों के कोई फर्क नहीं पड़ा।
नगर निगम नहीं कर रहा सुनवाई
स्थानीय व्यापारियों ने नगर निगम पर आरोप लगाया कि दिवाली के त्योहार पर भी निगम बाजार की समस्याओं को दूर नहीं कर रहा। इससे बाजार में ग्राहकों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Published on:
29 Oct 2020 08:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
