
Photo- Patrika
सांगानेर और झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की कॉलोनियों को सीवर लाइन से जोड़ने का काम जेडीए शुरू करेगा। अलग-अलग तीन चरणों में काम होंगे। 75 कॉलोनियों में सीवर लाइन डाली जाएगी और करीब सवा दो लाख की आबादी लाभान्वित होगी। सीवर सिस्टम विकसित करने पर जेडीए की पब्लिक-हैल्थ-इंजीनियरिंग (पीएचई) शाखा 100 करोड़ रुपए से अधिक खर्च करेगी। मानसून के बाद काम शुरू होगा। वार्ड 63, 67, 83, 88 और 91 में कार्य होगा।
कई वर्षों से इन कॉलोनियों में लोग कच्चे सेप्टिक टैंकों के भरोसे हैं। ज्यादातर लोग घर के बाहर सड़क सीमा में 20 से 30 फीट गहरे गड्ढे खोद लेते हैं। कुछ वर्षों बाद पानी सोखने की इन गड्ढों की क्षमता खत्म हो जाती है और सीवर का गंदा पानी सड़क पर बहने लगता है। इससे लोगों को भारी परेशानी होती है।
तीन चरणों में नई कॉलोनियों में सीवर लाइन बिछाई जाएगी। साथ ही मिसिंग लिंक को भी जोड़ने का प्लान है। करीब 150 किमी में मुख्य लाइन डाली जाएगी। इससे लोगों को गड्ढों से मुक्ति मिलेगी और गंदगी की समस्या भी दूर होगी।
सांगानेर के दक्षिणी हिस्से की सीवरेज को ट्रीट करने के लिए चंदलाई में जेडीए 40 एमएलडी क्षमता का ट्रीटमेंट प्लांट लगाएगा। इसके लिए 18 किमी की लाइन बिछाई जाएगी, जिसकी मोटाई 600 से 1000 एमएम तक होगी।
Published on:
13 Jul 2025 07:44 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
