
Sex Racket on highway
जयपुर ।
राजस्थान के हाईवे पर स्थित होटलों में वेश्यावृत्ति का कार्य होने की सूचना मिली है। सूचना है कि जयपुर-अजमेर हाइवे पर बने अधिकतर होटल अय्याशी के अड्डे बने हुए है, यहां इन होटलों मेंं लोग बेखौफ दिन-रात अय्याशी करते रहते हैै। जब इसकी शिकायत पत्रिका को मिली तो पत्रिका ने लोगों की शिकायत पर इसकी पड़ताल की और पत्रिका ने होटलों पर हो रहे वेश्यावृत्ति का पूरा मामला सामने आया। वेश्यावृति के इस खेल में क्षेत्रीय पुलिस की मिलीभगत का खेल साफ देखा गया।
पत्रिका ने ऐसे की पड़ताल, फिर हुए एक से बढ़कर एक खुलासे
पत्रिका संवाददाता हाईवे स्थित एक होटल में होटल मालिक के पास बोगस ग्राहक बनकर गया। इस दौरान होटल मालिक ने पूछा कि सामान चाहिए। इस पर संवाददाता ने कहा हामी भर दी। होटल मालिक ने होटल में ही बनेे कमरे में बैठी लड़की के पास ले गया और कहा बात कर लो। इस पर लड़की ने भी बातचीत में कहा जल्दी करो जो करना है वरना दूसरा ग्राहक आने दो। इसके बाद संवाददाता वापस आकर होटल मालिक को पसन्द नहीं आनेे की बात कही। होटल मालिक ने कहा आप टेंशन मत करो कल दूसरी व्यवस्था करवा देंगे।
500 से 3000 में मिलती है युवतियां
पड़ताल में सामने आया की यहां पर गलत काम करने वाली युवतियों की रेट अलग-अलग बांट रखी है। होटल मालिक इन युवतियों को अलग-अलग रेट पर उपलब्ध करवाता है। 500 से रेट शुरू होती है और 3000 तक वसूल करते है। वहीं ग्राहक की मांग पर दिनभर के लिए भी होटल का रूम बुक किया जाता है। होटल मालिक दिनभर में दर्जनों ग्राहकों को इनके पास भेजता है और शाम को फिर दूसरी महिला को बुलाकर गंदा काम करवाया जाता है।
किशोर भी नहीं रहते पीछे
क्षेत्र में आस-पास के लोगों की माने तो इन होटलों में वेश्यावृत्ति शुरू होने के बाद किशोर अवस्था के लड़के भी होटलों में जाने लगे है। ऐसे में पढने वाले छात्रों की जिन्दगी बर्बाद होने की कगार पर है। साथ ही होटल हाइवे पर स्थित होने के कारण यहा पर आस-पास के गांवों के लोगों सहित ट्रक चालक भी इस कार्य से अछूते नहीं रहते है।
पुलिस की चिंता मत करो, होटल मालिक की छाती ठोक के गारंटी
जब पत्रिका ने होटलों मेंं हो रहे अनैतिक धंधे के बारे में पड़ताल की तो पुलिस की मिलीभगत का भी अनैतिक काम में मिले होने का खुलासा हुआ। यहां पर होटल मालिक ने कहा कि आप पुलिस से मत डरों, पुलिस को तो बंधी देते है। इसलिए आप पुलिस की ओर से निश्चित हो जाओ।
एक होटल मालिक ने बेखौफ छाती ठोक पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि दौलतपुरा चौकी पुलिस से तो डरने बिलकुल जरूरत नहीं है क्योंकि हम दौलतपुरा पुलिस चौकी में बंधी देते है। होटल मालिकों के बेखौफ होने से यह साफ तौर पर कहा जा सकता है कि पुलिस भी कहीं ना कहीं इस अनैतिक में मिलीभगत नजर आती है।
अधिकतर होटलों के पास नहीं है लाइसेंस
राजधानी में रोड़ नम्बर 14 से चंदवाजी तक बने दर्जनों होटलों के पास लाइसेंस नहीं है और यह बेखौफ चल रहे है साथ ही अनैतिक धंधा किया जा रहा है। लेकिन आज तक प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
Published on:
30 Jun 2018 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
