
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में लोको कॉलोनी स्थित सरकारी आवास में देह व्यापार का मामला सामने आया है।
सदर एसीपी अंतर सिंह व सदर थानाधिकारी हेमराज ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दौसा निवासी मुकेश कुमार गुर्जर (35), धौलपुर निवासी सुनील शर्मा (23), अलवर निवासी मंगल जागा (20), मूलत: मंबई हाल सोड़ाला निवासी बबलू ठाकुर (35), मूलत: टोंक हाल सुभाष चौक निवासी इरफान खान (23) और एक युवती है।
दो-तीन दिन पहले ही युवती को लेकर आए थे
पुलिस ने बताया कि मुकेश रेलवे में तृतीय श्रेणी कर्मचारी है और क्वार्टर उसी के नाम पर है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये लोग दो-तीन दिन पहले ही युवती को यहां लेकर आए थे।
पश्चिम बंगाल की रहने वाली है युवती
वहीं महाराष्ट्र निवासी दलाल बबलू और जयपुर के दलाल इरफान से गहनता से पूछताछ की जा रही है। युवती मूलत: पश्चिम बंगाल की रहने वाली है, उसका पहचान पत्र महाराष्ट्र का है। पुलिस ने आरोपियों को रिमाण्ड पर लिया है।
इससे पहले पुलिस ने शुक्रवार को श्रीगंगानगर जिले के लालगढ़ जाटान थाना इलाके में गांव बनवाली के समीप डीकेडी होटल में शुक्रवार शाम को पुलिस ने देह व्यापार करते हुए दो महिला व दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था।
Published on:
02 Sept 2018 08:31 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
