7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपात बैठक में फैसला,’शाहीन बाग’ का धरना फिलहाल स्थगित, अब ‘कोरोना के खिलाफ जंग’ में उतरेंगी महिलाएं

कोरोना वायरस ( Coronavirus In Rajasthan ) के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर सीएए, एनआरसी, एनपीआर विरोधी जन-आन्दोलन की आपात बैठक में शनिवार को यह तय किया गया कि यह धरना अगली सूचना तक स्थगित रहेगा जबकि आन्दोलन को जारी रखते हुए कोरोना वायरस के विषय में लोगों में जागरुकता लाने के भी प्रयास किये जाएंगे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Mar 21, 2020

कोरोना के प्रकोप के बीच 'शाहीन बाग़' से आई बड़ी खबर, धरना हुआ स्थगित

कोरोना के प्रकोप के बीच 'शाहीन बाग़' से आई बड़ी खबर, धरना हुआ स्थगित

जयपुर
कोरोना वायरस ( Coronavirus In Rajasthan ) के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर सीएए, एनआरसी, एनपीआर विरोधी जन-आन्दोलन की आपात बैठक में शनिवार को यह तय किया गया कि यह धरना अगली सूचना तक स्थगित रहेगा जबकि आन्दोलन को जारी रखते हुए कोरोना वायरस के विषय में लोगों में जागरुकता लाने के भी प्रयास किये जाएंगे।

प्रभावित लोगों की करेंगे मदद ( Coronavirus )

आंदोलन से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है कि कोरोना के कारण जिन लोगों के काम धंधे बंद हो गए हैं, या जो दिहाड़ी मज़दूर हैं या कोरोना वायरस के कारण बनने वाले हालात से प्रभावित हो कर उनके सामने खाने और परिवार को पालने का संकट पैदा हो गया है, उनकी आवश्यकता के अनुसार, यथा सम्भव मदद की जाएगी।

महिला सदस्यों ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात

आन्दोलन के सदस्य नईम रब्बानी ने बताया कि आज भी 40 बेघर लागों के बारे में मालूम होने पर उन्हें तुरन्त भोजन उपलब्ध कराया गया। जन-आन्दोलन की आपात बैठक के बाद आन्दोलन की महिला सदस्यों ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से भी मुलाकात की।

'प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया जाएगा'

आन्दोलन के घटक सभी संगठनों ने एक मत से कोराना वायरस के कारण पैदा हुई आपात स्थिति को देखते हुए फैसला किया है कि संक्रमण की रोकथाम में प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चूंकि कोराना वायरस एक राष्ट्रीय आपदा है और हमारे प्रदेश में भी यह तेज़ी से फैल रहा है, अतः सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर के विरोध में जयपुर के शाहीन बाग़ ( shaheen bagh In Jaipur ) के नाम से शहीद स्मारक पर चल रहा धरना अगली सूचना तक स्थगित रहेगा।

( फाइल फोटो )

यह खबरें भी पढ़ें...

भीलवाड़ा से दौसा आए थे 88 कैदी, आठ कैदियों को कोरोना संदिग्ध माना


निजी अस्पतालों के लिए जारी हुई एडवाइजरी, कोरोना संक्रमित हो चुके मरीजों का इलाज होगा फ्री


Coronavirus : भीलवाड़ा ने बढ़ाई चिंता तो बांसवाड़ा से आई राहत देने वाली खबर