21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्व की सबसे अधिक लग्जरी ट्रेन दौड़ेगी पटरी पर, राजस्थान के इन जिलों से गुजरेगी…

Luxury Train Rajasthan विश्व की सबसे अधिक लग्जरी ट्रेनों में शुमार शाही रेलगाड़ी जल्द पटरी पर लौटेगी। शाही रेलगाड़ी का 28 सितंबर को ट्रायल रन होगा। वहीं पहला टूर 12 अक्टूबर से शुरू होगा।  

less than 1 minute read
Google source verification
विश्व की सबसे अधिक लग्जरी ट्रेन दौड़ेगी पटरी पर, राजस्थान के इन जिलों से गुजरेगी...

विश्व की सबसे अधिक लग्जरी ट्रेन दौड़ेगी पटरी पर, राजस्थान के इन जिलों से गुजरेगी...

Luxury Train Rajasthan जयपुर। विश्व की सबसे अधिक लग्जरी ट्रेनों में शुमार शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील जल्द पटरी पर लौटेगी। राजस्थान पर्यटन विकास निगम की ओर से संचालित शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील का 28 सितंबर को ट्रायल रन होगा। वहीं शाही रेलगाड़ी का पहला टूर 12 अक्टूबर से शुरू होगा। ट्रेन के संचालन को लेकर विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने बताया कि 28 सितंबर को शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील पटरियों पर दौड़ेगी। ट्रैन का ट्रायल रन जयपुर से प्रारंभ होकर सवाई माधोपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, अजमेर होते हुए जयपुर को समाप्त होगा। ट्रेन के ट्रायल रन में राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अधिकारी, रेलवे के अधिकारी और तकनीकी टीम रेलगाड़ी की सिक्योरिटी, खानपान, आतिथ्य सत्कार, सुविधाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे।

यह भी पढ़े: अगले माह फिर से पटरी पर दौड़ेगी शाही ट्रेन, नए स्टेशनों पर भी ठहराव

राठौड़ ने बताया कि रेलवे मंत्रालय ने भारत गौरव ट्रेन पॉलिसी के तहत पैलेस ऑन व्हील चलाने की अनुमति दी है। प्रथम 3 माह तक निगम की ओर से ट्रेन का संचालन किया जाएगा, उसके बाद ट्रेन को ओ एंड एम मॉडल पर निजी कंपनी को भी दिया जा सकता है।

पहला टूर 12 अक्टूबर से शुरू
निगम अध्यक्ष ने बताया कि शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील का पहला टूर 12 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। ट्रेन की अभी तक 50 से अधिक केबिन बुकिंग हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पैलेस ऑन व्हील को पटरी पर दौड़ाने के लिए राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी अति उत्साहित है। पैलेस ऑन व्हील की साज-सज्जा आधुनिकरण एवं सौंदर्य करण को अंतिम रूप दिया जा रहा है।