
जयपुर में शाहरूख खान गिरफ्तार, जानिए: पूरा मामला..
जयपुर। राजधानी जयपुर में विद्याधर नगर थाना पुलिस ने एक व्यापारी को फोन पर धमकी देकर दस लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले एक आरोपी शाहरुख खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन और सिम को जप्त कर लिया है। आरोपी ने विद्याधर नगर के रहने वाले हार्डवेयर व्यापारी रमेश कुमार अग्रवाल को फोन पर धमकी देकर फिरौती मांगी थी। रुपए नहीं देने पर आरोपी ने उसके बेटे को उठाकर ले जाने की धमकी दी। साथ ही घटना को मजाक में ना लेने की भी बात कही। घटना के बाद पीड़ित ने मामला थाने में दर्ज कराया। तकनीकी टीम की मदद से विद्याधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शाहरुख खान को दबोच लिया। आरोपी शाहरुख खान फर्जी सिम के जरिए व्यापारी को धमका रहा था। फोन करने के बाद आरोपी अपना फोन बंद कर लेता था । लास्ट बार हुई कॉल में आरोपी ने व्यापारी रमेश अग्रवाल को लाल बैग में यह रुपए ले जाकर अजमेर पुलिया के नीचे रखने की बात कही। आरोपी व्यापारी के बैग रखने का इंतजार कर रहा था और उसके घर की लगातार रखी कर रहा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
Published on:
24 Dec 2022 11:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
