22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजय माकन के इस्तीफे के बाद शैलजा या हुड्डा के हाथ में कमान !

राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अजय माकन के इस्तीफे की पेशकश के बाद राजस्थान कांग्रेस को नया प्रभारी जल्द मिल सकता हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Nov 19, 2022

जयपुर। राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अजय माकन के इस्तीफे की पेशकश के बाद राजस्थान कांग्रेस को नया प्रभारी जल्द मिल सकता हैं। हालांकि सचिन पायलट समर्थ क आलाकमान पर ये दबाव बना रहे हैं कि माकन का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जाए और उन्हें ही राजस्थान का प्रभार यथावत रखा जाए। वहीं गहलोत समर्थक नेता माकन के इस्तीफे की पेशकश के बाद खुश हैं और वे चाहते हैं कि माकन यहां से पदमुक्त हो जाए। वैसे इस पद के लिए अब नए दावेदारों के नाम सामने आने लगे हैं और इन नामों ने अपनी लॉबिंग भी शुरू कर दी है।

कुमारी शैलजा का नाम सबसे आगे— माकन के इस्तीफे के राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी पद पर हरियाणा के दो नेताओं का नाम चर्चा में हैं और सबसे ज्यादा कुमारी शैलजा की दावेदारी बताई जा रही है। शैलजा पहले हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं और वे राजस्थान कांग्रेस में पिछले विधानसभा चुनाव के समय स्क्रीनिंग कमेटी की चेयरमैन थी। स्क्रीनिंग कमेटी टिकट वितरण में महत्वपूर्ण रोल अदा करती हैं। शैलजा के पास अभी कोई जिम्मेदारी नहीं हैै। वे राजस्थान के राजनीतिक हालातों और नेताओं से भलीभांति परिचित हैं। इसके साथ ही शैलजा के सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के साथ अच्छे सम्बन्ध हैं। ऐसे में दोनों ही गुटों को इस नाम पर कोई आपत्ति भी नहीं होगी। इसी तरह प्रभारी पद के लिए जो दूसरा नाम हैं वो हैं दीपेन्द्र हुडडा का। दीपेन्द्र हुड्डा अभी सांसद हैं और वे पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के पुत्र है। वैसे पूर्व में प्रभारी रह चुके मुकुल वासनिक, अविनाश पांडे, अंबिका सोनी सहित कुछ नाम की भी चर्चा चल रही हैं लेकिन इन तीन नामों में से प्रभारी बनाए जाने की संभावना कम है।

हाल ही में माकन ने दिया हैं इस्तीफा:
कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को हाल ही में पत्र लिखकर कहा है कि वह इस पद पर रहना नहीं चाहते हैं और उन्होंने राजस्थान प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया हैं। माकन ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को चिट्ठी में लिखा कि वह राजस्थान कांग्रेस प्रभारी की जिम्मेदारी को अब निभाना नहीं चाहते हैं। इस चिट्ठी में अजय माकन ने 25 सितंबर को जयपुर में हुए घटनाक्रम के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में आ रही है और उप चुनाव भी हो रहा हैं, ऐसे में कांग्रेस को नया प्रभारी होना चाहिए। हालांकि अभी इस्तीफे पर कोई फैसला नहीं किया गया है।