
शंकराचार्य वासुदेवानंद ने कहा : उत्तरप्रदेश में कहां हैं अपराध, मुझे तो नजर नहीं आ रहा
जयपुर। शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा है कि उत्तरप्रदेश में अपराध कहां हैं, मुझे तो नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने लखीमपुर खीरी की घटना पर कहा कि ड्राइवर का क्या दोष था। यूपी सरकार इस पर कार्रवाई कर रही है। जयपुर आए शंकराचार्य वासुदेवानंद ने सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद कार्यालय में मीडिया से संवाद में यह बात कही।
उन्होंने यूपी चुनाव को लेकर अपनी राय रखी और कहा कि देश में धर्मांतरण को लेकर सख्त कानून बनने के साथ ही लव जिहाद जैसी घटनाओं पर भी अंकुश लगना चाहिए। उन्होंने गोहत्या पर कहा कि यह समाज का दोष है। कानून बना हुआ है, लेकिन लोगों ने गायों व जानवरों को निराश्रित छोड़ दिया है। हम अपने कर्तव्य का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं। धर्मातरण पर सख्त कानून बनाने की आवश्यकता है और केंद्र को सख्त कानून बनाना चाहिए।
किसानों का आंदोलन नहीं...राजनीति है
किसान आंदोलन पर शंकराचार्य ने कहा कि लोग समझ लें कि यह किसानों का आंदोलन नहीं है। किसान के पास खेती करने से फुर्सत कहां हैं। आंदोलन पर चार—छह माह किसान नहीं बैठ सकता है। यह राजनीति है।
2023 तक पूरा हो जाएगा राम मंदिर का निर्माण
राम मंदिर निर्माण पर कहा कि मंदिर का निर्माण 2023 तक पूरा हो जाएगा। मंदिर सैंकड़ों साल चलेगा।
Published on:
01 Nov 2021 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
