23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में नरभक्षी बघेरे को देखते ही गोली मारने के आदेश, शार्प शूटर्स करेंगे एनकाउंटर

अलवर पुलिस ने बघेरे का एनकाउंटर करने के लिए शार्प शूटर सरिस्का में भेजे हैं। वहीं, रणथम्भौर से स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के 30 जवान आज सरिस्का पहुंचेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nakul Devarshi

Feb 13, 2017

Sharpshooter

सरिस्का में नरभक्षी बघेरे के आतंक को देखते हुए वन विभाग मुख्यालय ने गोली मारने के आदेश जारी कर दिए हैं। वन विभाग और पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद नरभक्षी बघेरा अब तक पकड़ा नहीं गया है।

अलवर पुलिस ने बघेरे का एनकाउंटर करने के लिए शार्प शूटर सरिस्का में भेजे हैं। वहीं, रणथम्भौर से स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के 30 जवान आज सरिस्का पहुंचेंगे। वन विभाग मुख्यालय जयपुर के आला अधिकारी सरिस्का के हालात पर नजर रखे हुए हैं।

गौरतलब है कि सरिस्का अभयारण्य से सटे सीलीबावड़ी और जैतपुर इलाके में रविवार को नरभक्षी बघेरे ने आतंक मचा दिया। बघेरे ने 11 घंटे में तीन लोगों पर हमला कर दिया। इनमें से एक महिला और एक पुरूष की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल है।

READ: यौन शोषण का आरोपित अली 14 तक रिमांड पर, ट्यूटर को कडी सजा संभव

लोगों ने नरभक्षी बघेरे की मौजूदगी पर जमकर हंगामा किया। इसे देखते हुए जयपुर वन विभाग ​मुख्यालय ने बघेरे को गोली मारने के आदेश दे दिए हैं। आज सुबह पुलिस ने बघेरे का एनकाउंटर करने के लिए शार्प शूटर सरिस्का में भेज दिए हैं।

ये भी पढ़ें

image