
She News - नौकरी छूटी, हुआ तलाक लेकिन कड़ी मेहनत कर हासिल किया मुकाम
Written By- Anjali Sharma
मिस वल्र्ड इंटरनेशनल एंबेसडर 2022 प्रिया पारमिता पॉल एक बिजनेस एनालिस्ट और लाइफ कोच हैं। उनके जीवन में कई तरह की मुसीबतें आईं लेकिन उन्होंने हर मुश्किल का सामना किया और अपना खोया हुआ आत्मविश्वास हासिल किया। उनका बचपन असम में बीता और पढ़ाई बेंगलूरु से पूरी की। पढ़ाई पूरी होने के बाद बेंगलूरु में ही शादी भी हो गई, लेकिन ढाई साल बाद तलाक हो गया। इस दौरान उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया और वह भीतर तक टूट गईं। व्यावसायिक, भावनात्मक, मानसिक और आर्थिक रूप से वह अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही थीं। यह वह दौर था जबकि वह पूरे दिन में केवल एक बार ही खाना खा पाती थीं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। अपने समर्पण और अनुशासन से जिंदगी की गाड़ी को फिर से पटरी पर ले आईं। आज प्रिया एक बिजनेस एनालिस्ट और लाइफ कोच हैं। वह एक सीएफएमडब्ल्यू और एक्सेस बार्स फैसिलिटेटर हैं। इसके अलावा वह एक रेकी ग्रैंड मास्टर भी हैं।
खुद को ही बनाया प्रेरणा
प्रिया ने बताया कि उन्होंने अपने मिस वल्र्ड इंटरनेशनल एंबेसडर बनने के सफर में खुद से ही प्रेरणा ली। वह खुद को उस मुकाम पर पहुंचाने के लिए तैयारी कर रही थीं। अपने आप में कमियां निकालकर उनको सुधारने का प्रयास करती थीं और हर दिन अपने आत्मविश्वास को बढ़ाती थीं।
स्कूल में पढ़ाया जाए मानसिक स्वास्थ्य
प्रिया का मानना है कि मानसिक स्वास्थ्य एक ऐसी चीज है जिसका जिक्र हमारे समाज में बहुत कम होता है, इसलिए उनका कहना है कि स्कूल में मानसिक स्वास्थ्य के बारे में पढ़ाना चाहिए और बचपन से ही सभी को इसकी जानकारी होनी चाहिए।
Published on:
16 Mar 2024 05:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
