
जयपुर/जबलपुर. संस्कारधानी की राइफल शूटर श्रेया अग्रवाल नई दिल्ली में आयोजित ओलंपिक टीम सिलेक्शन ट्रायल्स में हिस्सा ले रही हैं। इस ट्रायल्स में श्रेया ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। श्रेया अब तक 19 अंतरराष्ट्रीय पदक जीत चुकी हैं। उन्होंने दो विश्व और दो एशियाई रिकॉर्ड बनाकर भी संस्कारधानी और देश का नाम रोशन किया है।
ट्रायल्स प्रतियोगिता में श्रेया ने दीपक कुमार, अपूर्वी चंदेला, अंजुम मौदिगल, दिव्यांश सिंह जैसे दिग्गज शूटर्स को मात दी। ये सभी शूटर्स ओलंपिक कोटा जीत चुके हैं। इन दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए श्रेया ने 631.2 अंकों का स्कोर अर्जित किया और शीर्ष स्थान पर रहीं। ओलंपिक ट्रायल्स के बाद ऑल इंडिया लेवल में सीनियर वरीयता सूची में श्रेया तृतीय स्थान पर हैं। इस ट्रायल्स प्रतियोगिता में अर्जित अंकों को जोडऩे के बाद ओलंपिक टीम की घोषणा की जाएगी।
श्रेया भारतीय खेल प्राधिकरण की खेलो इंडिया टैलेंट में चयनित शूटर हैं। वे पिछले चार वर्षों से कोच निशांत नथवानी से खेलो इंडिया मान्य प्राप्त गन फॉर ग्लोरी शूटिंग अकादमी में प्रशिक्षण हासिल कर रहीं हैं।
Published on:
19 Mar 2020 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
