24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

She News – लेफ्टिनेंट बनने का सपना टूटा तो नेटबॉल में जीते मेडल…

She Newsमुझे बचपन से ही पढ़ाई के साथ करिकुलम एक्टिविटी में पार्टिसिपेट करने का शौक था। जब मैं 9वीं क्लास में थी तब पीटी टीचर ने पूछा कि नेटबॉल कौन-कौन खेलना चाहेगा तो मैंने हाथ खड़ा कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Mar 09, 2024

She News - लेफ्टिनेंट बनने का सपना टूटा तो नेटबॉल में जीते मेडल...

She News - लेफ्टिनेंट बनने का सपना टूटा तो नेटबॉल में जीते मेडल...

मुझे बचपन से ही पढ़ाई के साथ करिकुलम एक्टिविटी में पार्टिसिपेट करने का शौक था। जब मैं 9वीं क्लास में थी तब पीटी टीचर ने पूछा कि नेटबॉल कौन-कौन खेलना चाहेगा तो मैंने हाथ खड़ा कर दिया। जब मैंने इस खेल को शुरू किया था तो सोचा नहीं था कि इतनी आगे जा सकूंगी। यह कहना नेटबॉल प्लेयर पूजा जांगिड़ का, जो साल 2012 से अब तक 7 बार नेशनल कॉम्पटिशन खेल चुकी हैं और 4 बार नेशनल चैम्पियन रह चुकी हैं। उन्होंने कहा कि जितनी मैं खेल के लिए पेशनेट थीं, उतनी ही पढ़ाई के लिए भी। मैंने दोनों को अच्छे से मैनेज किया। इस जर्नी में मां का सपोर्ट रहा है, अगर उनका साथ नहीं होता तो यहां तक नहीं पहुंचती।


सात बार नेशनल कॉम्पटिशन में
पूजा के मुताबिक उन्होंने अपने खेल कॅरियर की शुुरुआत वर्ष 2012 में की थी। अब नेटबॉल में इंटरनेशनल खेलकर अपने देश का नाम रोशन करना है। उनका कहना है कि वह आर्मी ज्वॉइन कर लेफ्टिनेंट कर्नल बनना चाहती थीं, तीन बार कमाइंड डिफेंस सर्विस का एग्जाम भी दिया, लेकिन सफलता नहीं मिली। तब उन्होंने स्पोट्र्स के जरिए नाम कमाने और देश सेवा के बारे में सोचा। इसके लिए उन्हें उनके परिवार का सहयोग मिला और वह राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना पाईं।


बच्चों के लिए प्लेग्राउंड
स्कूल में बच्चों को स्पोट्र्स की तैयारी कर रही पूजा के मुताबिक उनकी पोस्टिंग वर्तमान में सीकर में है। जिस स्कूल में पदस्थापित हैं, वहां बच्चों के लिए वह प्लेग्राउंड तैयार कर रही हैं, जिससे बच्चे प्रैक्टिस कर सकें। वह कहती हैं कि आखिरी टूर्नामेंट उन्होंने 2021 में खेला था और अब इंटरनेशनल टूर्नामेंट की तैयारी है।