8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Love Story : पति को नींद की गोलियां देकर सुलाती थी, फिर पत्नी बनाती थी नाजायज संबंध, रात में आता था प्रेमी

एक पत्नी रात को पति को नींद की गोलियां देकर सुला देती थी। फिर नाजायज संबंध बनाती थी।

2 min read
Google source verification
Type of Love Who is loved more and less new scientific research

प्रतीकात्मक छवि

जयपुर। एक पत्नी रात को पति को नींद की गोलियां देकर सुला देती थी। फिर पति के दोस्त के साथ नाजायज संबंध बनाती थी। यहां तक की आरोपी दोस्त ने दोस्त की पत्नी के साथ तो नाजायज संबंध तो बनाए ही। इसके साथ ही दोस्त की बेटी को भी नहीं छोड़ा। पत्नी के साथ साथ उसकी बेटी को भी अपने निशाने पर ले लिया। आरोपी ने दोस्त की बेटी के साथ भी अश्लील हरकत की। यह मामला श्रीगंगानगर जिले का है। जहां पीड़ित एक प्रॉपर्टी डीलर ने अपने दोस्त और बिजनस पार्टनर पर उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया है।

प्रॉपर्टी डीलर का आरोप है कि उसके दोस्त ने उसकी नाबालिग पुत्री के साथ अश्लील हरकत की और उसकी हत्या का षड्यंत्र रचा। पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के मुताबिक दर्ज मुकदमे में पीड़ित ने बताया कि 10 वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी। वह प्रॉपर्टी का कारोबार करता है। जिसमें एक बिजनस पार्टनर था। इस कारण उसका घर में आना-जाना था। इस दौरान उसकी दोस्ती परिवादी की पत्नी से हो गई।

आरोप है कि दोनों परिवादी की गैर मौजूदगी में चोरी छुपे मिलते थे। दोनों के बीच में नाजायज संबंध थे। शुरू में उसे इस बात की खबर नहीं थी। जब परिवादी को शक होने लगा तो उसकी पत्नी उसके खाने में नशीली गोलियां मिलाकर उसे गहरी नींद सुला देती थी। इस तरह उसे पता ही नहीं चला कि कब उसे नशे की लत लग गई। जब डॉक्टर को दिखाया तो पता चला कि उसके खाने में नशे की गोलियां मिलाई जा रही हैं।

पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी उसे नींद की गोलियां खिला देती थी और पीछे से उसका बिजनस पार्टनर रात को उसके घर आ जाता था। पिछले वर्ष दिसंबर महीने में एक दिन उसने दोनों को देख लिया। जब उसने डांटा तो पत्नी ने सारी बात स्वीकार करते हुए माफी मांग ली। दोबारा ऐसा नहीं करने का विश्वास दिलाया। इसके बाद कुछ दिन तक सब कुछ ठीक-ठाक चला। इसके बाद जून महीने में उसकी पत्नी बिना किसी बात पर लड़ाई झगड़ा कर उसकी नाबालिग बेटी को लेकर बीकानेर चली गई। इसके बाद आरोपी के उसकी बेटी के साथ भी छेड़छाड़ की और उसकी हत्या करने का प्रयास किया। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है।