
chakasu
जयपुर। क्षेत्र का प्रसिद्ध शीतलामाता का लक्खी मेला सोमवार को यहां शील की डूंगरी स्थित शीतला माता मन्दिर में भरेगा। मेले को लेकर पुलिस, प्रशासन सहित मन्दिर प्रबंध समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। गौरतलब है कि मेले में आस-पास सहित दूरदराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में ढोक लगाकर मन्नते मांगते है और ठंडे पकवानों का भोग लगाते है। मेले में विभिन्न समाजों की धर्मशालाओं में बैठकें होती है, जिनमें समाज सुधार के निर्णय लिए जाते हैं ।
मेले के माध्यम से दूर-दूर के रिश्तेदारों को आपस में मिलने का मौका मिलता है। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी होता है। मेला स्थल पर अस्थायी दुकानें, झूले, सर्कस व विभिन्न स्टालें आदि सजकर तैयार हंै। मन्दिर प्रशासन की ओर से मन्दिर परिसर में रंग रोगन कर आकर्षक विद्युत सजावट की गई है। नगर पालिका की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग, विश्राम सहित छाया-पानी की व्यवस्था की गई है। भीड़ व यातायात को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह बेरिकेट्स लगाएं गए हैं। प्रशासन की ओर से चिकित्सा व सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए है। पुलिस प्रशासन ने अतिरिक्त जाप्ता लगाकर टीमें बनाकर अलग-अलग स्थानों पर तैनात की हैं।
सीआई बृजमोहन कविया ने बताया कि मेले में सुरक्षा के लिए जगह-जगह लगे कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। सादा वस्त्रों में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। छेड़छाड़ करने व उपद्रव फैलाने वालों पर कड़ी नजर रहेगी। सुचारू यातायात के विशेष प्रबन्ध किए गए हैं। जाम की स्थिति होने पर बाइपास से यातायात को डायवर्ट किया जाएगा। कविया ने बताया कि पूरे कैमरों की निगरानी कन्ट्रोल रूम से की जाएगी। जहां हर स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल रहेगा।
उपखंड अधिकारी ओमप्रकाशसहारण ने बताया कि कोरोना को लेकर एडवायजरी जारी की गई है। मेले परिसर में स्प्रे करवाया गया है और बीमारी से बचने व उपचार के लिए बैनर पोस्टर जगह-जगह लगाए गए है। मेडिकल टीम तैनात की गई है।
Published on:
15 Mar 2020 11:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
