
शीतला माता का दो दिवसीय लक्खी मेला चाकसू में 14 से
जयपुर। राजस्थान का ऐतिहासिक एवं प्रसिद्ध शील की डूंगरी स्थित शीतला माता का दो दिवसीय मेला 14 से भरेगा। मंदिर श्री शीतला माता ट्रस्ट के मंत्री लक्ष्मण प्रजापति ने बताया कि इस बार लंपी रोग में लोगों की आस्था अधिक देखने को मिली है। पशुपालकों की भीड़ माता के दर्शनों के लिए अधिक है। माता के दर्शनों के लिए इस बार दर्शनार्थियों की भीड़ पहले से ज्यादा आने की उम्मीद है, इसे लेकर प्रशासन के सहयोग से मंदिर श्री शीतला माता ट्रस्ट में सभी तैयारियां शुरू कर दी है। मंदिर प्रशासन भी दर्शनार्थियों की सुविधा का पूरा ध्यान रख रहा है। नगर पालिका चेयरमैन कमलेश बैरवा एवं उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रिणवा ने शील की डूंगरी माता के मंदिर में मेले की व्यवस्थाओं को लेकर औचक निरीक्षण किया और अधिकारी व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
पालिका चेयरमैन कमलेश बैरवा ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के निर्देशानुसार उपखण्ड अधिकारी के साथ विश्वप्रसिद्ध शीतलामाता मंदिर पहुंच कर शीतला माता में लगने वाले लक्खी मेले के लिए जायज़ा लिया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होगा, जिसके तहत नगर पालिका की तरफ से पानी की व्यवस्था, मंदिर प्रांगण में व मेले के आयोजित स्थान पर साफ-सफाई व अन्य आधारभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना आए इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
Published on:
12 Mar 2023 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
