
शेखावत बोले... राठौड़ का राज बनवा दो, ईआरसीपी बना दूंगा
जयपुर. ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को लेकर कांग्रेस और भाजपा में सियासी जंग जारी है। इस बीच केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत कह रहे हैं कि मैं तो ईआरसीपी बनवा दूंगा। थोड़ा सा जोर लगाओ आप, 46 हजार करोड़ रुपए दे दूंगा। राजेंद्र राठौड़ का राज बना दो, तुरंत बन जाएगा। इस वीडियो को प्रदेश कांग्रेस और कई कांग्रेस नेताओं ने ट्वीट किया है। कांग्रेस ने कहा कि यह वीडियो भाजपा नेताओं के दोहरे चरित्र को उजागर कर रहा है।
दरअसल यह वायरल वीडियो रविवार को सवाई माधोपुर के सर्किट हाउस का बताया जा रहा है, जिसमें शेखावत, राठौड़ स्थानीय नेताओं से बातचीत कर रहे हैं। इनमें से एक स्थानीय नेता ने जब पूर्वी राजस्थान में ईआरसीपी की बात कही तो शेखावत ने यह बात कह दी। प्रदेश कांग्रेस ने ट्विटर अकाउंट पर भी इस वीडियो को शेयर किया है। इसमें लिखा गया है कि राजस्थान की जनता के प्रति भाजपा की ये निकृष्ट और कुंठित सोच का प्रमाण है। ईआरसीपी का काम रोकने और जनता से छल-कपट करने वाले गजेंद्र सिंह शेखावत का ये हीन व हल्का आचरण देखिए। सत्ता के लालची कह रहे हैं, ईआरसीपी बना दूंगा, 46000 करोड़ दे दूंगा, बस राज बनवा दो।
कांग्रेस के नेता जसवंत गुर्जर ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि भाजपा नेताओं का दोहरा चरित्र और आचरण समय-समय सामने आता रहता है। यह वीडियो शेखावत और नेता प्रतिपक्ष राठौड़ सहित सभी पूर्वी राजस्थान के नेताओं को बेनकाब करता है। 2023 में जनता फिर से अशोक गहलोत का दिल से का नारा देने लगी है।
Published on:
26 Jun 2023 10:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
