जयपुर / फतेहपुर शेखावाटी. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में 22 अप्रेल को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या से राजस्थानियों में गुस्सा और मातम का माहौल है। प्रदेश में जगह-जगह पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं।
pahalgam terrorist attack इस आतंकी हमले के विरोध में हिंदू संगठनों व सर्वसमाज ने शुक्रवार को राजस्थान के कई जिलों में बंद का आह्वान किया गया। फतेहपुर शेखावाटी शहर पुरी तरह से बंद रहा। फतेहपुर में बावड़ी गेट पर हिन्दू संगठनों के लोग एकत्रित होकर मुख्य बाजार तक रैली निकाली।
पाकिस्तान व आतंकियों के खिलाफ नारेबाजी कर मुख्य बाजार मे आतंकी हमले में 26 पर्यटकों को श्रद्धांजली देकर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। भाजपा नेता श्रवण चौधरी, जितेन्द्र सिंह व हिन्दू संगठन के नरेन्द्रपारिक ने रैली को संबोधित किया।