
शिक्षा शास्त्री के लिए आवेदन का अंतिम अवसर कल तक
जयपुर। जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय ने प्री-शिक्षाशास्त्री, प्री-शास्त्री.शिक्षाशास्त्री चार वर्षीय और प्री-शिक्षाचार्य में प्रवेश के लिए विद्यार्थी 30 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे। विश्वविद्यालय से सम्बद्ध 76 शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में सत्र 2022-23 में द्विवर्षीय शिक्षाशास्त्री बीएड, चारवर्षीय इंटीग्रेटेड शास्त्री-शिक्षाशास्त्री बीए-बीएड और शिक्षाचार्य एमएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए राज्य सरकार एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के नियमानुसार प्रवेश परीक्षा होगी। इस शैक्षणिक वर्ष से द्विवर्षीय शिक्षाशास्त्री पाठ्यक्रम में कला संकाय के किसी भी विषय में स्नातक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। चारवर्षीय इंटीग्रेटेड शास्त्री-शिक्षाशास्त्री बीए/बीएड में सीनियर और वरिष्ठ उपाध्याय उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
सीए स्टूडेंट्स ने किया राजस्थान विधानसभा विजिट
जयपुर।
सिकासा जयपुर ब्रांच की ओर से सीए छात्रों के लिए राजस्थान विधानसभा का शैक्षणिक दौरा करवाया गया। जिसमें 100 से अधिक सीए छात्रों ने भाग लिया। सिकासा चेयरमैन सीए यश गुप्ता और सिकासा सदस्य सीए विष्णु अग्रवाल ने बताया इस विजिट में सीए छात्रों को राजस्थान की विधानसभा की कार्यप्रणाली व म्यूजियम में राजस्थान के इतिहास के बारे में अवगत करवाया गया। कार्यक्रम में सेंट्रल कौंसिल मेम्बर सीए रोहित रूवातिया व रीजनल कौंसिल सदस्य सीए आकाश बरगोती भी मौजूद थे ॥
Published on:
29 Dec 2022 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
