जयपुर. गलता गेट स्थित गीता गायत्री मंदिर में गुरुवार से पं. राजकुमार चतुर्वेदी के सान्निध्य में शिव महापुराण कथा की शुरूआत हुई। मंदिर प्रवक्ता नीतीश चैतन्य चतुर्वेदी ने बताया कि संत राम कृपाल दास, सियाराम दास, अलबेली माधुरीशरण, गोपालदास, पं. अमित शर्मा के सानिध्य में कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा कनक बिहारी मंदिर गलता गेट से पोथी यात्रा 251 महिलाएं महादेव को प्रिय बेलपत्र का वृक्ष कलश के रूप में लेकर बैंड बाजे के साथ शिव महापुराण का पूजन कर कलश यात्रा रवाना हुई। पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने कलश यात्रा को रवाना किया। कथावाचक आचार्य श्याम नारायण शास्त्री ने शिव महिमा के बारे में भक्तों को बताया।