6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चौंकाने वाला खुलासा : हजारों मतदाताओं के नाम दो-दो जगह, अब कटेंगे सूची से नाम, कहीं आपका नाम तो नहीं!

Voter Fraud : निर्वाचन आयोग की सर्वे रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। सर्वे रिपोर्ट के अनुसार बीस हजार मतदाताओं के नाम दो-दो जगह, ढाई लाख से अधिक मतदाता कर चुके हैं पलायन या हो चुकी है मौत। अब ऐसेे मतदाताओं के नामों में संशोधन कर बनेगी मतदाता सूची

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Sep 28, 2024

जयपुर। राजस्थान के कई मतदाताओं के नाम दो-दो जगह पाए गए हैं। इन मतदाताओं की संख्या कम नहीं हैं, बल्कि हजारों में है। एक रिपोर्ट के अनुसार ऐसे करीब बीस हजार मतदाताओं के नाम अब तक सामने आ चुके हैं। अब दो-दो जगह मतदाता सूची में नाम होने के कारण कार्रवाई होगी। एक जगह से नाम काटने की प्रक्रिया भी तेज कर दी है।
दरअसल, इस समय राजस्थान में मतदाता सूचियों में नए नाम जोडऩे, संशोधन कराने तथा विसंगतियां दूर करने का कार्य जारी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन का कहना है कि सर्वे रिपोर्ट के आधार पर इन्हें निस्तारित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :Good News : राजस्थान में आज से कैंसर का महंगा इलाज फ्री, लेकिन कैसे ? जानें पूरी खबर !

यह सामने आई सर्वे जिसमें हुआ खुलासा
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसएसआर) कार्यक्रम 2025 के तहत पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों के अंतर्गत बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) द्वारा घर-घर जाकर सर्वे का कार्य शत-प्रतिशत पूरा किया जा चुका है।
घर-घर सर्वे के दौरान 1,01,879 मतदाताओं की फोटो धुंधली अथवा अस्पष्ट होने पर इसे दुरुस्त करने के आवेदन मिले हैं। अब तक 2,20,860 मतदाता संबंधित पते पर अनुपस्थित मिले हैं और1,10,854 मतदाता दूसरी जगह पर स्थानांतरित हो गए हैं। इसी प्रकार, कुल 1,51,147 मतदाताओं के मृत होने और19,964 मतदाताओं के नाम एक से अधिक जगह होने की जानकारी दर्ज की गई है। इस जानकारी के अनुरूप ही आवेदन पत्रों को निस्तारित करने के निर्देश दिए।

नाम जुड़वाने के लिए अब तक 7 लाख से अधिक आवेदन मिले
विभाग को मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने के लिए विभिन्न माध्यमों से 7.21 लाख से अधिक आवेदन मिले हैं। सबसे अधिक आवेदन जयपुर और जोधपुर जिलों में मिले हैं।

यह भी पढ़ें :

1-Good News : बड़ा कदम…अब राजस्थान सरकार ने 24 लाख महिलाओं को दिया यह निशुल्क “उपहार”

2-ये कैसी “फ्री की सौगात”, हर तरफ अफरा-तफरी, सिर फुटव्वल की नौबत

3-Good News: नई रेडियोथेरेपी मशीन से चमत्कार, अब ऐसे होगा एक ही बार में ट्यूमर व कैंसर सेल्स का खात्मा, नहीं आएगा त्वचा पर कालापन