28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अचानक धंस गया इस शख्स के घर का फर्श, फिर जो निकला उसे देखकर सब हैं हैरान

सालों से खुद ही कर रहे हैं खुदाई

2 min read
Google source verification
अचानक धंस गया इस शख्स के घर का फर्श, फिर जो निकला उसे देखकर सब हैं हैरान

अचानक धंस गया इस शख्स के घर का फर्श, फिर जो निकला उसे देखकर सब हैं हैरान

— दादाजी के लिविंग रूम में मिला 500 साल पुराना कुआं
— अंदर छिपी थी सदियों पुरानी तलवार
- इंग्लैंड का शख्स दस साल से खोद रहा है कुआं

इंग्लैंड के प्लायमाउथ में रहने वाले 70 वर्षीय कॉलिन स्टीयर ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि जिस लिविंग रूम में वे अपना सारा दिन बिताते हैं, वहां उन्हें सदियों पुराना खजाना मिलेगा। दरअसल, कॉलिन के लिविंग रूम का कालीन एक जगह से कुछ नीचे हो गया, जब उन्होंने कालीन को हटवाकर इसका कारण जानना चाहा तो उन्हें वहां हल्का गड्ढा महसूस हुआ। पहले तो उन्हें लगा कि किसी ने यहां कुछ दफन कर रखा है, या फिर यहां कोई सिंकहॉल है। लेकिन जब उन्होंने खुदाई की तो उन्हें वहां मध्ययुगीन कुआं मिला। हालांकि इस कुएं को खोदने में कॉलिन को दस साल लग गए। खुदाई के दौरान इस बुजुर्ग को कई पुरानी वस्तुएं भी मिल रही हैं। बताया जा रहा है कि यह कुआं करीब 500 वर्ष पुराना है। कॉलिन को इस कुएं से अब तक एक पुरानी तलवार, सिक्का और एक अंगूठी भी मिली है। कुआं करीब 17 फीट गहरा है और इसमें पानी भी है। कॉलिन अब इस पानी का परीक्षण करवाएंगे। उनका कहना है कि अगर सब सही रहा तो वह इस कुएं का पानी ही पीने के लिए उपयोग करेंगे। कॉलिन जिस घर में रह रहे हैं, वह 1895 के आसपास बनाया गया था। कॉलिन परिवार यहां 1988 से रह रहा है।

यह मेरे लिए अनोखी धरोहर

कॉलिन का कहना है कि वह इस कुएं को कभी बंद नहीं करवाएंगे। उन्हें अब इससे लगाव हो गया है। यहां बैठकर कॉफी पीना उन्हें बेहद पसंद है और वह चाहते हैं इसे अपने घर में एक बेशकीमती और अनोखी धरोहर के रूप में सहेज कर वह रखें। कॉलिन की पत्नी भी उनकी भावनाओं का पूरा सम्मान करती हैं और वह भी चाहती हैं इस कुएं को फिर से बंद नहीं करवाया जाना चाहिए।