
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/जयपुर. कोविड और स्वाइन फ्लू जैसी संक्रामक बीमारियों की घातकता देख चुके प्रदेश में असंक्रामक रोग कैंसर, किडनी, हार्ट और डायबिटीज जैसी बीमारियां भी तेजी से पैर पसार रही हैं। चिकित्सा विभाग की ओर से अस्पतालों व अस्पतालों के बाहर चलाए जा रहे स्क्रीनिंग कार्यक्रमों के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। इनके मुताबिक राज्य में अप्रेल 2022 से फरवरी 2023 के 11 महीनों के दौरान 2.01 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग में 32.24 लाख डायबिटीज व हाईपरटेंशन से ग्रसित मिले हैं।
इनमें 16.82 लाख हाईपरटेंशन, 6.31 लाख डायबिटीज के शिकार हैं। इन मरीजों में से 60 प्रतिशत से अधिक को इन बीमारियों की जानकारी भी नहीं थी। पीएम राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम के तहत किडनी की बीमारी से ग्रसित 7172 मरीज पंजीकृत हुए हैं।
एक साल में मिले 4,018 कैंसर मरीज
कुल स्क्रीनिंग -- 20190125
डायबिटीज -- 1053574
हाईपरटेंशन -- 1682927
डायबिटीज और हाईपरटेंशन -- 488288
स्क्रीनिंग के आंकड़ों के अनुसार राज्य के जिला अस्पतालों में स्थापित कैंसर केयर यूनिट के आउटडोर में इस दौरान 27,046 मरीजों की कैंसर जांच की गई। जिनमें से 14.85 प्रतिशत के साथ 4,018 में यह बीमारी मिली। इनमें से 13,960 को भर्ती कर इलाज शुुरू किया गया। 2535 को कीमोथैरेपी दी गई।
लाइफस्टाइल में बदलाव जरूरी
जीवन शैली जनित रोगों से बचाव का सबसे बेहतर उपाय तमाम व्यस्तताओं के बावजूद खुद के लिए समय निकालना है। दिन भर काम और अनियंत्रित खान-पान ही इन बीमारियों को रोकने में मददगार साबित हो सकता है। प्रतिदिन सुबह 40 मिनट की वॉक सप्ताह में कम से कम 5 दिन करनी चाहिए। पूरी तरह फिट हैं तो चिकित्सक से सलाह लेकर साइकिलिंग करना भी इसमें मददगार हो सकता है। इन बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए वजन को कम रखना बेहद जरूरी है। जागरुकता बढ़ाने की जरूरत इसलिए भी है, क्योंकि 60 प्रतिशत से अधिक मरीजों को इन बीमारियों की जानकारी ही नहीं होती।
- ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ.शशिमोहन शर्मा और डॉ.जी.एल.शर्मा के अनुसार
Published on:
11 Apr 2023 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
