31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: राजस्थान विधानसभा में दूसरे दिन ही जूता फेंका… मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

सोलहवीं विधानसभाः दूसरे ही दिन सदन के बाहर से फेंका जूता, खड़ी गाड़ी के ऊपर गिरा, ऑटो चालक है आरोपी, पुलिस कर रही तलाश

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan assembly

राजस्थान में सोलहवीं विधानसभा का पहला सत्र बुधवार से शुरू हो गया। सत्र के दूसरे दिन ही गुरुवार को सुरक्षा में चूक की ऐसी घटना हो गई। जिससे विधानसभा परिसर में हड़कंप मच गया। एक व्यक्ति ने परिसर के बाहर से जूता निकालकर फेंक दिया। गनीमत रही कि जूता किसी को लगा नहीं। यह एक गाड़ी पर जाकर गिरा। इस दौरान वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने घटना का वीडियो भी बनाया। यह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

ऑटो ड्राइवर है आरोप
वीडियो में दिख रहा है कि विधानसभा परिसर के बाहर गुरुवार को एक ऑटो आकर रुका। ऑटो चालक एक लंबी दाढ़ी वाला बुजुर्ग सा दिखने वाला व्यक्ति था। वह काफी देर तक इधर—उधर की बातें करता रहा। इस दौरान उसने खुद का नाम मंगल बताया। बातें करते ही उसने जूता उतारकर विधानसभा के अंदर फेंक दिया। आरोपी ने कहा कि उसकी जमानत मुख्यमंत्री भजनलाल कराएंगे।

पुलिस और ट्रैफिककर्मी देखते रहे
घटना के दौरान वहां काफी भीड़ भी लग गई। वहां मौजूद ट्रैफिक व अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंच गए। इन सबके सामने चालक ने जूता निकालकर परिसर में फेंक दिया। इसके बाद भी पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ा नहीं। उसे वहां से हटाकर जाने दिया। बाद में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ऑटो चालक को ढूंढ रही है।