
शूटर रोहित ने भागने के लिए 20 हजार डाउनपेमेंट देकर खरीदी थी बाइक
शूटर रोहित राठौड़ ने पुलिस पूछताछ में बताया कि गोगामेड़ी की हत्या के बाद भागने के लिए एक बाइक खरीदी थी। रोहित ने बताया कि वांटेड विरेन्द्र चारण ने हिस्ट्रीशीटर महेन्द्र कुमार मेघवाल उर्फ समीर को बाइक खरीदने के लिए रुपए देने को कहा। महेंद्र ने 20 हजार रुपए दिए। इसके बाद उसने 29 नवम्बर को मानसरोवर स्थित एसपी मोटर्स से 20 हजार रुपए डाउन पेमेंट देकर बाइक खरीद ली।वारदात वाले दिन सुबह 11 बजे श्याम नगर क्षेत्र में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर के नजदीक गली में बाइक खड़ी कर उस पर दो हेलमेट लगा दिए। बाइक की चाबी खुद के पास रख ली। गोगामेड़ी की हत्या के बाद भागने के लिए वहां पहुंचे तो बाइक नहीं मिली। तुरंत ही दूसरे शूटर नितिन ने विरेन्द्र को इसकी जानकारी दी। उसने नितिन को कहा कि पुलिस नाकाबंदी होने से पहले जयपुर छोड़ दो... और किसी को भी गोली मार वाहन लूट लो। तब दोनों शूटर्स ने एक स्कूटी सवार को गोली मार कर उसका वाहन छीन लिया। एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश बिश्नोई ने कहा कि खरीदी हुई बाइक श्याम नगर क्षेत्र में जहां खड़ी की थी, उसके नजदीक से ही बरामद कर ली है।
कड़ी सुरक्षा में किया न्यायाधीश के घर पेश
एडिशनल डीसीपी रामसिंह शेखावत ने बताया कि पुलिस बल के साथ महेन्द्रगढ़ निवासी शूटर नितिन फौजी, मूलत: मकराना हाल झोटवाड़ा निवासी शूटर रोहित राठौड़, हिसार निवासी उधम सिंह सैन और गुरुग्राम जेल से प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार महेन्द्रगढ़ निवासी भवानी सिंह उर्फ रोनी, राहुल यादव व सुमित यादव को सोमवार सुबह न्यायाधीश के घर पेश किया, जहां से सभी आरोपियों को 18 दिसम्बर तक पुलिस रिमांड पर सौंपा है। इसके अलावा पहले से गिरफ्तार रामवीर 18 दिसम्बर तक पुलिस रिमांड पर चल रहा है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश बिश्नोई, एडिशनल डीसीपी रामसिंह शेखावत, अनुसंधान अधिकारी एसीपी सोडाला सहित अन्य पुलिस अफसर आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं।
अस्पताल में रास्ता रोका, एक मरीज की एम्बुलेंस में मौत
पुलिस भारी बल के साथ शूटर्स रोहित राठौड़ व नितिन फौजी को सोमवार दोपहर सवा बारह बजे सवाई मानसिंह अस्पताल लेकर पहुंची। गोगामेड़ी हत्याकांड के दिन लगातार फायरिंग करने से पिस्टल से निकले छर्रे नितिन के पेट व सीने पर कई जगह लग गए थे, इलाज करवाए बिना ही वह फरारी काट रहा था। दोनों शूटर्स का मेडिकल करवाने और प्राथमिक उपचार के दौरान अस्पताल में करीब 20 मिनट तक मरीज व उनके परिजन की आवाजाही रोक दी गई। चिकित्सकों के अनुसार इस दौरान एसएमएस अस्पताल छावनी बन गया। रास्ता रोकने से हार्ट अटैक आने वाले एक मरीज की एम्बुलेंस में मौत हो गई। इस संबंध में इमरजेंसी के इंचार्ज डॉ. बी.पी मीणा का कहना है कि मरीज ब्रेन डेड ही अस्पताल पहुंचा था। उन्होंने कहा सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे, लेकिन किसी भी मरीज को इमरजेंसी में लाने से नहीं रोका गया।
घायल अजीत की हालत नाजुक, हेमराज को मिल जाएगी छुट्टी
गोगामेड़ी हत्याकांड में तीनों घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रोमा सेंटर से छुट्टी नहीं मिली है। ट्रोमा सेंटर के प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि घायल अजीत सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है। उसके दोनों पैर लकवाग्रस्त हो चुके हैं। हाथों में भी कमजोरी है। रीढ़ में चोट की वजह से काफी दिक्कत हो रही है। सीने में भी फ्लूड जमा है। जिससे हालत में सुधार होने में वक्त लगेगा। इसके अलावा स्कूटी सवार घायल हेमराज की हालत में सुधार है। उसको दो दिन में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। इसके अलावा गोगामेड़ी के गनमैन नरेंद्र सिंह की हालत भी ठीक है। उसे मंगलवार को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
Published on:
12 Dec 2023 01:30 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
