
शादी में चली गोली, घायल की मौत
जयपुर। झालावाड़ के भवानीमंडी के समीपवर्ती मध्यप्रदेश के भैसोदा गांव में रविवार को संत रामपाल के अनुयायियों की ओर से आयोजित रमणी (शादी) समारोह में एक दर्जन से अधिक लोगों ने पहुंचकर जमकर उत्पात मचाते हुए पाण्डल में तोडफ़ोड़ की। इस दौरान उत्पाती युवक ने फायरिंग कर आयोजक के सीने में गोली मार दी। इससे वह गंभीर घायल हो गया। घायल को कोटा रैफर किया, जहां उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
17 मिनट की शादी रास नहीं आई
प्रत्यक्षदर्शी बड़ोदिया निवासी लाड़कंवर, रामगंजमंडी निवासी कैलाश बाई, भवानीमंडी निवासी भूमिका ने बताया की रविवार को दोपहर करीब ढाई बजे संत रामपाल के प्रवचनों पर भानुपरा निवासी हेमन्त आकोदिया पुत्र हरलाल एवं चेचट निवासी सुनीता पुत्री रतनलाल की रमणी (शादी) की जा रही थी। जो 17 मिनट में संपन्न होनी थी। इसे संत के दहेज मुक्त विवाह के रूप में किया जा रहा था, लेकिन कार्यक्रम में अचानक आधा दर्जन से अधिक लोग ल_ लहराते हुए आए। शादी में आते ही उन्होंने हंगामा करते हुए तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। इस दौरान उन्हें रोकने के लिए आई महिलाओं के साथ भी मारपीट की। इसमें चार महिलाएं और पुरूष के हल्की चोटे आई हैं। वहीं युवक ने भी तीन फायर किए।
पूर्व सरपंच के सीने में लगी गोली
फायरिंग के दौरान दूल्हा-दुल्हन का बीच बचाव करने के दौरान जिला कॉर्डिनेटर शामगढ़ निवासी पूर्व सरपंच देवीलाल के सीने में गोली लग गई। इन्हे उपचार के लिए पुलिस द्वारा भवानीमंडी सीएचसी ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने घायल को कोटा के लिए रैफर कर दिया।
दहेज मुक्त शादी का विरोध
वहीं दुल्हन ने घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस से कहा कि हमारी शादी दहेज मुक्त होनी थी, लेकिन समाजकंटकों ने रमणी (शादी) में पहुंचकर यह कहते हुए उत्पात मचाया की धर्म विरूद्ध कार्य कर रहे हो। हम तो शास्त्र और रीति रिवाज से शादी कर रहे थे। सूचना पर मौके पर पहुंचे भानपुरा टीआई गोपाल सुर्यवंशी ने बताया की मौजूद लोगों द्वारा हंगामे के उपलब्ध कराए वीडियो-फोटो के आधार पर भैसोदा एवं भैसोदामंडी निवासी आशुतोष, चांद, गोलू मीणा, राहुल के खिलाफ नामजद और अन्य एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ धारा 307 में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, वहीं घायल को कोटा अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। नाहरगढ़ निवासी माया सुर्यवंशी ने बताया की हंगामें के दौरान उसकी 3 साल की बेटी नायरा दूल्हा-दुल्हन एवं जिला कॉडिनेटर के साथ मंच थी। उसे फायरिंग की घटना में धक्का मारकर बचाया। उत्पात मचाने वालों ने महिलाओ के साथ-साथ बच्चों पर भी मारपीट की।
संत रामपाल के कार्यक्रम में उत्पात मचाने और फायरिंग को लेकर पूछताछ के लिए कुछ युवकों को राउण्ड अप किया है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रितेश नागर, चौकी प्रभारी, भैसोदामंडी पुलिस चौकी, पुलिस थाना भानपुरा
Published on:
13 Dec 2021 12:34 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
