
जयपुर-सीकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टाटियावास टोल प्लाजा पर गुरुवार सुबह नीली बत्ती लगी टैक्सी के चालक को रौब दिखाकर टोल पार करने का प्रयास भारी पड़ गया। शक होने पर टोल कर्मियों ने कार चालक को पकड़ लिया। जब पोल खुली तो टोल चुकाना पड़ा। जानकारी के अनुसार सुबह एक नीली बत्ती लगी कार का चालक बिना टोल चुकाए निकलने लगा तो टोलकर्मियों ने उसे रोक लिया और टोल प्रबंधक राजेन्द्र खर्रा, प्रदीप हाड़ा व टोल प्रभारी अनिल चौधरी को सूचना देकर मौके पर बुलाया।
इस पर टोल प्रबंधक ने कार चालक से कार पर पूल विभाग लिखे होने संबंधी सरकारी कागजात मांगे, लेकिन चालक कागजात नहीं दिखा पाया। उसने जिला पूल में ग्रामीण स्वच्छता अभियान के अधिकारी एस बुनकर से इस बारे में मोबाइल पर बात कराई तो अधिकारी ने टोल प्रबंधक को कार चालक को सर्विस के लिए जयपुर में ही कार भेजना बताया, जबकि कार चालक जयपुर की बजाय चौमूं मार्ग पर घूम रहा था। इस पर अधिकारी ने कार चालक को डांटा और विभागीय कार्रवाई की बात कही। इस पर चालक घबरा गया और नीली बत्ती को उतारकर टोल चुकाकर चौमूं की ओर चलता बना।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
