
श्रावण एकादशी पर गलता तीर्थ में कांवड़ियो का मेला, देखने को मिली मिशन चन्द्रयान-3 की झलक
जयपुर। श्रावण पुत्रदा एकादशी पर रविवार को अलसुबह से ही देव दर्शन, गलता स्नान व दान—पुण्य का दौर चला। भक्त तड़के मंगला झांकी से ही शहर के आराध्य गोविंददेवजी के दर्शना के लिए पहुंचे, वहीं गलता स्नान को भी लोगों की भीड़ जुटी। श्रावण महिने के आखिरी रविवार को गलता तीर्थ में कांवड़ियों का मेला सा लगा।
श्रावण महिने के आखिरी रविवार को गलता तीर्थ में रात से ही कांवड़ियों की भीड़ जुटी। अलसुबह से ही बोल बम ताड़क बम के जयकारों से गलता गूंज उठा, शहर तक जयकारों की आवाज सुनाई दी। बालिकाएं भी कांवड थामे नजर आई। वहीं कांवड़ यात्रा में महिलाएं कलश लिए चल रही थी। कांवड़ यात्रा में देशभक्ति के साथ मिशन चन्द्रयान—3 की झलक भी देखने को मिली। कांवड़िए धर्म ध्वज के साथ केसरिया पताकाए लिए भी चल रहे थे।
शिवालयों के लिए रवाना हुए भक्त
शहर में परकोटे के साथ बाहरी कॉलोनियों के लिए गलता से कांवड़ यात्रा तड़के से ही रवाना हुई। गलता पीठ के युवाचार्य राघवेन्द्र ने बताया कि गलता तीर्थ में रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई। अलुसबह ही कांवड़ियों ने गलता स्नान करने के बाद कांवड़ में गलता तीर्थ का पवित्र जल लेकर विभिन्न शिवालयों के लिए रवाना हुए। गलता तीर्थ में कांवड़ियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। कांवड़ियों ने गलता के विभिन्न मंदिरों के दर्शन भी किए।
59 दिवसीय श्रावण महोत्सव
उत्तर भारत की प्रमुख वैष्णव पीठ गलताजी में गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य के सान्निध्य में 59 दिवसीय श्रावण महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम में श्रावण पुत्रदा एकादशी पर अलसुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालु श्री गलता पीठ में स्नान, दर्शन, दान–पुण्य करने पहुंचे।
आस्था का संगम
युवाचार्य स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि श्रावण महोत्सव में एकादशी पर श्रद्धा व आस्था का संगम देखने को मिला। हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्नान, दर्शन और दान–पुण्य करने के लिए गलता तीर्थ पहुंचे। श्रावण महोत्सव के तहत हरियाली अमावस्या, हरियाली तीज, झूला उत्सव, फूल बंगला, तुलसी जयंती आदि उत्सव मनाए गए।
Published on:
27 Aug 2023 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
